प्रयागराज के मऊआइमा में बिगड़ सकता है माहौल
सौरभ सिंह सोमवंशी
मऊआइमा, 24 मार्च : जहां पर पूरा देश कोरोना से लड़ाई लड़ रहा है, वहीं पर प्रयागराज के मऊआइमा में सांप्रदायिक तनाव बढ़ने की आशंका है गया है। वहां पर किसी भी समय हिंसा भड़क सकता है। मामला मऊआइमा थाना अंतर्गत उमरिया बादल ऊर्फ गैंदा गांव का है, जहां पर करीब 4 दिन पहले रास्ते को लेकर दो संप्रदायों के बीच मामूली कहासुनी हुई थी और मामला खत्म हो गया था परंतु आज मंगलवार शाम 7:30 बजे लगभग एक विशेष संप्रदाय के कुछ आराजक तत्व आए और गांव के ही मनीष सिंह, मानसिंह, तुषार सिंह, विजय सिंह और शेखर सिंह के ऊपर गंडासा कुल्हाड़ी और चापड़ से हमला कर दिया। इस हमले से मनीष, मानसिंह और तुषार सिंह के ऊपर गंभीर चोटें आई हैं। गांव की ही डॉक्टर त्रिभुवन सिंह उर्फ राजीव ने बताया कि घटना के दौरान जब पुलिस हेल्पलाइन 112 पर फोन किया गया तब फोन नहीं लगा। कुछ देर बाद मामले की जानकारी जब अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के प्रयागराज मंडल के अध्यक्ष और आरक्षण समीक्षा मोर्चा के राष्ट्रीय संयोजक वीरेंद्र सिंह पत्रकार को हुई तो उन्होंने गंगा पार पुलिस अधीक्षक एन.पी. सिंह और सी.ओ. सोरांव से बात की। तब उन्होंने मऊआइमा थाने की पुलिस को वहां पर भेजा गया बाद मे सी.ओ. सोरांव स्वयं पहुंचे परंतु अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। पूरे गांव में रोष व्याप्त है और ग्रामीणों ने आरोपियों के घरों को घेर लिया है लोगों का कहना है कि मामला सांप्रदायिक ध्रुवीकरण के आधार पर दंगे का रूप ना ले ले इसलिए मामला संवेदनशील होने के कारण प्रशासन को ध्यान देने की आवश्यकता है।