आइये जानते है दिल्ली में ‘ऑपरेशन शील्ड’ के तहत अब तक 60 इलाके में से कौन कौन से सील
नई दिल्ली, 16 अप्रैल (हि.स.)। राष्ट्रीय राजधानी में वैश्विक महामारी के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर दिल्ली सरकार द्वारा यहां ऑपरेशन शील्ड के तहत गुरुवार को चार और इलाक को लिस्ट में शामिल किया है। इसके बाद दिल्ली में कंटेनमेंट ज़ोन्स की संख्या बढ़कर 60 हो गई है। दिल्ली सरकार के मुताबिक आज सील किए गए नए कंटेनमेंट जोन्स में गली नं 6, ए ब्लॉक, अबू फजल एन्क्लेव, शाहीन बाग और गली नंबर 3-5, ईस्ट राम नगर, शाहदरा जोड़ा गया है।
इससे पहले दिल्ली सरकार मॉडल टाउन में पुलिस कॉलोनी के एक और इलाके G, H और I ब्लॉक, दुकान नंबर J-4/49 (खिड़की एक्सटेंशन), C-2 ब्लॉक-जनकपुरी-कोठी नंबर-119, हाउस नं. G-54 से F-107 से शुरू होने वाली सारी गली और हाउस नं. CN 854 से हाउस नंबर-37 की पूरी गली, छुरिया मोहल्ला (तुगलकाबाद गांव), नवाबगंज क्षेत्र, बारा हिंदू राव क्षेत्र, हाउस नंबर 62, गली नंबर 4, बी-ब्लॉक, शास्त्री पार्क, एपिक सेंटर 715 से पंडित मोहल्ला और जैन मोहल्ला, चिराग, बालाजी अपार्टमेंट, संत नगर, ए-1B/75 ए कृष्णा अपार्टमेंट और इसके आसपास का क्षेत्र, ए-280 जेजे कॉलोनी और इसके आसपास का क्षेत्र, मादीपुर, 36/4, पूर्वी पटेल नगर के आसपास के क्षेत्र, ई-ब्लॉक अबू फज़ल एन्क्लेव, कैलाश ब्लॉक और बंगाली कॉलोनी महावीर एन्क्लेव, आनबी करीम, ई-पॉकेट जीटीबी एन्क्लेव, जाकिर नगर स्ट्रीट नंबर 18 से 22, अबू बकर मस्जिद के आसपास का क्षेत्र और जाकिर नगर, मलवीय नगर, गांधी पार्क के पास की सभी प्रभावित गली, एल-1 संगम विहार, गली नंबर-6, शाहजहांबाद सोसायटी व प्लॉट नंबर-1, सेक्टर-11, द्वारका, दिनपुर गांव, मरकज मस्जिद और निजामुद्दीन बस्ती, निजामुद्दीन वेस्ट (जी और डी ब्लॉक) इलाके, बी-ब्लॉक, जहांगीरपुरी, कल्याणपुरी में गली नंबर-14 में मकान नंबर 141 से 180 तक, मंसारा अपार्टमेंट, वसुंधरा एन्क्लेव, खिचड़ीपुर की 3 गलियां, जिनमें मकान नंबर 5/387 भी शामिल, गली नंबर-9, पांडव नगर, वर्धमान अपार्टमेंट, मयूर विहार फेज-1, मयूर विहार एक्सटेंशन, मयूरध्वज अपार्टमेंट, आईपी एक्सटेंशन, पटपड़गंज, किशनकुंज एक्सटेंशन गली नंबर-4 में मकान नंबर J-3/115(नगर डेयरी) से मकान नंबर J-3/108 (अनवर वाली मस्जित चौक) तक, किशन कुंज एक्सटेंशन में गली नंबर 4 के मकान नंबर J- 3/101 से मकान नंबर J-3/107 तक, वेस्ट विनोद नगर का गली नंबर 5, A ब्लॉक (मकान नंबर A-176 से A-189 तक), दिलशाद गार्डन के जे, के, एल और एच पॉकेट्स, ओल्ड सीमापुरी के जी, एच, और जे ब्लॉक्स, दिलशाह कॉलोनी के एफ-70 से 90 तक, प्रताप खंड, झिलमिल कॉलोनी और बंगाली मार्केट शील्ड किए जा चुके हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/प्रतीक