ओबीसी के अधिकार का हनन कर रही है राज्य सरकार : संजय पोद्दार

Share:

डॉ अजय ओझा।

ओबीसी के आरक्षण के बिना निकाय चुनाव कराना ओबीसी के साथ धोखा ।

ओबीसी को षड्यंत्र के तहत किनारे करने की साजिश रच रही है सरकार।

रांची, 18 नंवबर । अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन झारखंड प्रदेश के युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष संजय पोद्दार ने राज्य सरकार पर ओबीसी के अधिकार का हनन करने का आरोप लगाते हुए कहा नगर निकाय चुनावों में ओबीसी आरक्षण के बिना चुनाव करना कहीं ना कहीं ओबीसी को षड़यंत्र के तहत दरकिनार करने की साजिश रची जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओवेसी को सविधानिक दर्जा ST SC के तहत ओबीसी को दिया है ओबीसी के संबंध में केंद्र ने सभी राज्यों को यह आदेश निर्गत करते हुए कहा है कि सभी राज्य सरकार स्थिति का आकलन करते हुए ओबीसी के लिए प्रतिशत का निर्धारण करें संविधान में प्रतिनिधित्व की भी बात कही गई है जिसमें सामाजिक एवं शैक्षणिक रूप से पिछड़ चुके समुदायों को उचित प्रतिनिधित्व की बात कही गई है धार 15/4 धारा 16/4 में निहित है। अब नगर निकाय का चुनाव होने वाला है जिसमें सामाजिक संतुलन के आधार पर न्याय मिलती है तो हर क्षेत्र का समुचित विकास होगा वर्ग बिभेद नहीं होगा और राज्य का सर्वांगीण विकास होगा सबका साथ सबका विकास का यह मंत्र वास्तव में सार्थक होगा इसलिए नगर निगम के चुनाव में ओबीसी को उचित अधिकार की जरुरत है और यह समय की भी मांग है ज्ञात हो कि सभी वर्गों में ओबीसी की संख्या सर्वाधिक है और सबसे ज्यादा जो बरसों से प्रभावित भी है इसलिए हर स्तर पर ओबीसी का आरक्षण जरुरी है पंचायत के चुनाव भी बिना आरक्षण के कराया गया उस समय राज्य सरकार ने कहा था कि नगर निगम के चुनाव में ओबीसी को आरक्षण का लाभ देते हो चुनाव कराया जाएगा परंतु सरकार ने फिर बिना आरक्षण निर्धारित किए नगर निगम चुनाव कराने की घोषणा कर चुकी है जो ओबीसी के साथ छल है।


Share: