सिविल डिफेंस इलाहाबाद एवं प्रयागराज विकास प्राधिकरण के साझा प्रयास से पीड़ित परिवारों को पहुँची राहत सामग्री

6 मार्च, प्रयागराज: सिविल डिफेंस सिविल लाइंस प्रखंड, के वार्डेन राम निवास राव, प्रशांत नाथ ,अरुण मिश्रा के द्वारा कालिंदीपुरम के विभिन्न क्षेत्रों से गरीब बेसहारा असहाय लोगों को चिन्हित कर उनकी एक सूची तैयार की गई ,जो उन्होंने शुक्रवार को सिविल लाइंस सिविल डिफेंस के डिविजनल वार्डेन महेंद्र सक्सेना को भेजी इस सूची को महेन्द्र सक्सेना के द्वारा तत्काल ही प्रयागराज के जिलाधिकारी को भेज दिया गया ।

इस सूची में लगभग 80 ऐसे परिवार शामिल थे ,जो लोग या तो ठेकेदारो के द्वारा असाह छोड़ देने के चलते उन जगहों पर फस गए हैं जहाँ पर कभी वह लोग किसी न किसी निर्माण कार्यो मे दिन भर मजदूरी करते थे , तो कुछ ऐसे भी परिवार थे जो उन प्रतिष्ठानो में कार्य करते थे जो लाॅकडाउन के चलते बंद हैं, कुछ परिवार ऐसे भी थे जो रिक्शा , ट्राली आदि चलाकर अपना पेट भरते हैं , मगर इस समय लाॅकडाउन के कारण सब कुछ बंद होने की वजह से यह सब बेरोजगार हो गए है और इनके पास जीवन यापन का अन्य कोई साधन नहीं रहा।
शनिवार को प्रयागराज विकास प्राधिकरण की एक टीम सिविल डिफेंस द्वारा भेजी गई सूची में शामिल परिवारों के सर्वे हेतु कालिंदीपुरम पहुँची और सभी परिवारो का सर्वे इस टीम के द्वारा किया गया। जिसमें सभी परिवारों की जानकारी सही पायी गई इस टीम ने परिवार के सदस्यों की संख्या एवं उनके कार्य की पूर्ण जानकारी ली एवं सभी परिवारों को यह कहते हुए आश्वस्त किया की जल्दी ही सरकार द्वारा दी जा रहीं राहत सामग्री आप लोगों तक पहुंचेगी ।

प्रयागराज विकास प्राधिकरण की इस टीम में-आशुतोष तिवारी, अजय कुमार आदि अधिकारी शामिल थे , सर्वे कर रही इस टीम का सहयोग सिविल डिफेंस के वार्डेन राम निवास राव , अरूण मिश्रा ने किया । प्रयागराज सिविल डिफेंस के चीफ वार्डेन अनिल कुमार गुप्ता एवं प्रयागराज विकास प्राधिकरण के भवन निरीक्षक कुंवर आनंद सिंह के साझा प्रयास से रविवार दोपहर 11 बजे प्रयागराज विकास प्राधिकरण की सर्वे करने वाली टीम एक बार फिर उन असाह गरीब मजदूर परिवारों के बीच पहुँची तो सभी मजदूर परिवारों के चेहरे खिले हुए थे, ,क्योकि ठीक एक दिन बाद यह टीम उन परिवारो के लिए राज्य सरकार द्वारा निर्धारित खाद्य राहत सामग्री लेकर पहुँची थी ,
इस टीम के साथ सिविल डिफेंस के वो लोग भी थे जिन्होंने इन परिवारों को अन्न पहुँचाने का प्रयास शुरू किया था। प्रयागराज विकास प्राधिकरण की टीम एवं सिविल डिफेंस के लोगों ने सभी परिवारों को एक- एक कर राशन वितरण का कार्य पूर्ण ईमानदारी एवं निष्ठा के साथ किया, सभी परिवारों को जो राहत सामग्री दी गई उसमे आटा , चावल , दाल, नमक, सरसों तेल, सब्जी मसाला, आलू, नमक आदि दिया गया सभी सामान का भार लगभग 20 से 22 किलो था ।
राहत सामग्री पाएँ सभी परिवारों ने कहा आप लोगों ने जो हम लोगो की सहायता की हैं उसके लिए हम सभी आपके और सरकार के आभारी हैं, हमने सोचा भी नहीं था की मात्र 24 घंटे में आप लोग हम सभी के भोजन का प्रबंध कर देंगे ।