राज्य में सत्ता के शीर्ष पर बैठे हैं भ्रष्टाचारी : बाबूलाल मरांडी

Share:


डॉ अजय ओझा।
रांची / गिरिडीह, 24 नवंबर। अगर राज्य में भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाना है, तो सबसे पहले सत्ता के शीर्ष पर बैठे भ्रष्टाचारी लोगों  पर अंकुश लगाना होगा। क्योंकि जब तक शीर्ष पर भ्रष्टाचारी रहेंगे नीचे वाले भी भ्रष्टाचार करते रहेंगे। आज  झारखण्ड जांच एजेंसी यही काम कर रहे हैं। ये यह बातें आज भाजपा विधायक दल के नेता व पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी गिरिडीह जिला के झंडा मैदान में हेमंत हटाओ झारखंड बचाओ जन आक्रोश प्रदर्शन सभा को संबोधित करते हुए कही। श्री मरांडी ने कांग्रेस झारखंड मुक्ति मोर्चा और राजद पर हमला करते हुए कहा कि जब-जब इन दलों की देश में या राज्य में सरकार बनी है तब तब ये लोग सिर्फ देश या राज्य को  लूटने का काम किये है। ये लोग सिर्फ पैसे के लिए सरकार बनाते और राजनीति करते हैं। मैं तो कहता हूं कि झारखंड मुक्ति मोर्चा का नाम झारखंड मुद्रा मोचन पार्टी होना चाहिए ।

*झामुमो अलग राज्य के उद्देश्य से भटक कर मुद्रा मोचन में लग गयी*

उन्होंने कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा  अलग राज्य के निर्माण के उद्देश्य से भटक कर मुद्रा मोचन में लग गयी थी। अगर वे चाहते तो 1991  में ही झारखंड एक अलग राज्य बन गया होता लेकिन कांग्रेस वालों ने उस आंदोलन को खरीदने का काम किया और झारखंड मुक्ति मोर्चा वालों ने आंदोलन को बेचने का काम किया। आज हेमंत सोरेन जिन लोगों के गोद में बैठकर राजनीति कर रहे हैं वही लोग उनके पिता को जेल भेजने का भी काम किया था क्योंकि उस वक्त केंद्र में और बिहार में इनकी सहयोगी दलों की ही सरकार थी। उन्होंने कहा कि अगर भाजपा की अटल बिहारी वाजपेई जी के नेतृत्व में केंद्र में सरकार नहीं बनती तो आज झारखंड अलग राज्य भी नहीं बनता।अतः जब राज्य भाजपा ने बनाई है तो विकास भी भाजपा ही करेगी।

*भाजपा की जब जब सरकार बनी है देश में विकास का काम हुआ है*


श्री मरांडी ने कहा कि कांग्रेस देश में 50 से 60 साल तक शासन की लेकिन याद कीजिए कि गांव तक सड़के नहीं थी, बिजली नहीं थी ,पेयजल की समस्याओं से लोग जूझते रहते थे । लेकिन जब देश में भाजपा की सरकार बनी और राज्य में भी भाजपा की सरकार बनी तो आज राज्य के गांव गांवों को सड़क के माध्यम से शहरों से जोड़ा गया, नदियों में पुल पुलिया बनाया गया, गांव को बिजली पहुंचाई गयी। आज झारखंड के लगभग सभी गांव में सड़क और बिजली पहुंच चुकी है। लेकिन आज हेमंत सोरेन की सरकार अपने 3 साल पूरे कर चुकी है और इन 3 सालों में विकास की दिशा में एक कदम भी आगे नहीं बढ़ी है । ना तो 1 किलोमीटर सड़क का निर्माण कर पाई है और ना ही एक पुल का निर्माण कर पायी है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र सरकार की जो योजनाएं राज्य को मिलती है ,चाहे वह पेयजल की योजना हो ,गरीब लोगों को राशन देने की योजना हो, आयुष्मान की योजना हो या कोई और जनहित की योजनाएं हो इन सभी योजनाओं को राज्य  सरकार ने खटाई में डाल देने का काम की है। मोदी द्वारा भेजी जाने वाली अनाजों का कालाबाजारी हो रहा है।


उन्होंने कहा कि आज राज्य में कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है। राज्य में बालू, कोयला, लोहा, पत्थर सहित अन्य खनिजों की अवैध खनन हो रही है और दूसरे राज्यों में भेजा जा रहा है । पुलिस पैसे की वसूली में लगी हुई है। महिलाएं सुरक्षित नहीं है ,अपराधियों का मनोबल बढ़ा हुआ है ,लेकिन सरकार को इसकी कोई चिंता नहीं है।लोकतंत्र में राज्य का मालिक जनता होती है अतः आज मैं आप लोगों के बीच यह कहने आया हूं कि जिस हेमंत सोरेन की सरकार को आपने राज्य की सत्ता सौंपी है विकास करने के लिए लेकिन वह हेमंत सोरेन की सरकार लुटेरों की सरकार निकली। यह संदेश आप सब यहां से अपने-अपने घरों में गांवों में जाकर लोगों को बताएं कि हेमंत सोरेन की सरकार आज किस तरह से राज्य को लूटने का काम कर रही है राज्य के खजाने को खाली करने का काम कर रही है।


Share: