सरकार को किसानों की प्रवाह नहीं, बीज वितरण में विलंब से रवि सीजन प्रभावित –रंजन

Share:

संपूर्ण माया संवाद मेदिनीनगर पलामू।

रबी सीजन 2022- 23 के लिए झारखंड सरकार द्वारा बीज की आपूर्ति प्रखंड स्तर पर कर दी गई है। परंतु कृषि मित्रों के हड़ताल के कारण बीज वितरण का कार्य अब तक ठप्प है। पलामू जिले के किसान मित्र विगत 2 माह से अपनी मांगों के नहीं माने जाने के चलते हड़ताल पर हैं। इस कारण किसानों के कई कार्य प्रभावित हो रहे हैं लेकिन सरकार को इसकी कोई चिंता नहीं । उक्त बातें पलामू जिला किसान मित्र संघ के अध्यक्ष रंजन कुमार दुबे ने कही है। श्री दुबे ने कहा कि सरकार न कृषि मित्रों की भला चाहती है और न कृषको की। इसलिए किसान मित्रों की मांगों को नजरअंदाज किया जा रहा है। जबकि कृषि मित्रों की चयन सरकार के निर्देश पर किसानों को मार्गदर्शन तथा उनके हक और अधिकार को समय से दिलाने के लिए की गई थी। कृषि मित्रों के हड़ताल के साथ दूसरे कई विभागों के हड़ताल भी हुए थे ।लेकिन उनके जायज मांगों को मान लिया गया, या फिर उनके साथ सम्मानजनक समझौता किया गया लेकिन किसान मित्रों के साथ सरकार सौतेला व्यवहार कर रही है तथा इन को नजरअंदाज कर कृषि हित की कई योजनाओं को विफल कर रही है। श्री दुबे ने कहा है कि कृषि मित्रों का मानदेय विगत 14 महीने से लंबित है। कृषक मित्रों को ₹1000 की दर से प्रोत्साहन राशि दी जाती जिसको बढ़ाने का मांग वर्षो से लंबित है ।पूर्व निर्धारित मानदेय 1 साल से ऊपर हो गया ठप है । लेकिन सरकार इस दिशा में मूक वधिर की भूमिका अपना रही है। सरकारे आती हैं और जाती हैं लेकिन इस तरह सौतेला व्यवहार किसी सरकार ने किसान मित्रों के साथ नहीं की थी, जो हेमंत जी की सरकार कर रही है। संघ के अध्यक्ष ने बताया कि सरकार जमीनी स्तर पर कृषि कल्याण के लिए किसान मित्रों के माध्यम से कई आवश्यक कार्य करवाती है लेकिन कृषि मित्रों के हड़ताल पर जाने के कारण सभी कार्य ठप हैं लेकिन सरकार पर इसका कोई असर नहीं है जिला अध्यक्ष श्री दुबे ने कहा है कि सरकार अगर इसी तरह उदासीन रवैया अपनाती है तो वाधय होकर पुनः आंदोलन को तेज करने की जरूरत पड़ी तो कृषि मित्र इससे पीछे नहीं रहेंगे। जिसकी जवाबदारी सरकार की होगी ।


Share: