पलामू के उपायुक्त ने सरकारी विभागों के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर कई आवश्यक निर्देश दिए

Share:

बेनीमाधव सिंह।

पलामू : पलामू के उपायुक्त अंजनैयुलू दोडे ने सोमवार को अपर समाहर्ता पेयजल विभाग कार्यपालक अभियंता ,कृषि पदाधिकारी, पशुपालन पदाधिकारी ,सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी, कल्याण पदाधिकारी ,शिक्षा पदाधिकारी व जिले के सभी बीडीओ सीओ के साथ बैठक कर विभिन्न योजना की समीक्षा की ।समाहरणालय के सभागार में आयोजित इस बैठक में मुख्य सचिव रांची की अध्यक्षता में संपन्न हुए वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से दिए क ई निर्देशों के अनुपालन करने से संबंधित विस्तृत समीक्षा की गई ।इस दौरान उपायुक्त पलामू ने पीएम किसान, अमृत सरोवर योजनाएं ,विद्यालय स्तर पर जाति प्रमाण पत्र निर्गत करने से संबंधित विस्तृत चर्चा की।
इस अवसर पर उपायुक्त पलामू ने सभी छात्रो का विद्यालय स्तर पर जाति प्रमाण पत्र निर्गत करना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया ।इस अवसर पर उपायुक्त पलामू के उपायुक्त आंजनेय युलू दोडे ने पलामू जिले में पढ़ रहे सभी छात्रो को जाति प्रमाण पत्र स्कूल स्तर पर ही निर्गत करने के लिए आवश्यक निर्देश दिए। उपायुक्त ने इस सिलसिले में प्रखंड के सभी बीडीओ सीईओ,प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, व विद्यालय के प्रिन्सिपल को निर्देशित करते हुए कहा कि वे विद्यार्थी से सभी आवश्यक दस्तावेज संधारित किए जाने के बाद प्रज्ञा केंद्र के माध्यम ऑनलाइन जाति प्रमाण पत्र निर्गत करना सुनिश्चितकरे ।
समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ए दोडे ने पीएम किसान योजना मे सत प्रतिशत ई केवाईसी अपडेशन करने का निर्देश दिया ।बैठक में उपायुक्त पलामू ईकेवाईसी समीक्षा करते हुए पीएम किसान योजनाओ मे शत प्रतिशत ई केवाईसी करने पर बल दिया । इस क्रम में सभी किसानों का लैंड रिकॉर्ड अपडेशन करने की बात कही ।उपायुक्त पलामू ने म्यूटेशन का कार्य को बिना ठोस कारण के रिजेक्ट नहीं करने का निर्देश पलामू जिले के सभी अंचलाधिकारी को दिया। उपायुक्त पलामू ने सहकारिता पदाधिकारी को निर्देश दिया कि जिले मे चल रहे फसल राहत योजना मैं अधिक से अधिक किसानो का निबंधन कराना सुनिश्चितकरे ।वहीं ग्रामीण विकास द्वारा संचालित पीएम आवास योजना, मनरेगा योजना को स समय पूर्ण करने की हिदायत दी ।


Share: