देवीपाटन मन्दिर परिसर में चल रहे अनुष्ठान के समापन दिवस में
मनोज कुमार गुप्ता/ अमित गर्ग
तुलसीपुर / बलरामपुर । देवीपाटन मन्दिर परिसर में चल रहे अनुष्ठान के समापन दिवस पर प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं देवीपाटन मन्दिर संरक्षक योगी आदित्यनाथ सोमवार शाम 4 बजे देवीपाटन मन्दिर पहुंचे।अनुष्ठान पूजन में सम्मिलित हुए।पूजन समापन पश्चात यज्ञ में आहुति देकर सीधे माँ पाटेश्वरी का दर्शनकर रात्रि विश्राम करेंगे।मन्दिर सेवादार अरुण रीतेश के अनुसार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी महाराज मंगलवार सुबह 8बजे राजधानी वापस लौट जायेंगे।ज्ञात हो कि परम्परा अनुसार प्रतिवर्ष गोरखपुर के पुरोहितों द्वारा निर्धारित तिथि पर भव्य पूजन का आयोजन होता है उसी क्रम में समापन इस वर्ष प्रदेश के मुखिया द्वारा सम्पन्न होगा।
पूर्व सांसद दद्दन मिश्रा विधायक कैलाश शुक्ला पलटू राम सहित भाजपा एवं हिन्दू युवा वाहिनी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता तथा अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।