मन्दिर- मस्जिद बने वैश्विक महामारी के इलाज के लिए अस्पताल

Share:

स्वामीनारायण मंदिर

भारत में कोविड 19 से संक्रमित लोगो की संख्या तेजी से बड रही है । पूरे विश्व में भारत अब दूसरा सबसे संक्रमित देश बन गया है । अस्पताल तो छोड दीजिए श्मशान और कब्रिस्तान ओवर बुकड चल रहे है । इस भयावह स्थिति मे फंसने के लिए आम लोग व सरकार दोनो जिम्मेदार है । आम लोग इसलिए क्योंकि उन्होंने कोविड प्रोटोकॉल जैसे की मास्क पहनना , समाजिक दूरी का पालन करना और हाथ निरंतर सेनटाइजर व साबुन से नियम अनुसार धोना को नजरअंदाज कर रहे है । सरकार ने विश्व में चल रहे दूसरे और तीसरे कोविड वैव को भारत मे प्रवेश करने से रोक नही पाये । भारत मे चल रहे धार्मिक व चुनावी भीड को नियंत्रित नही कर पाये है भारतीय सरकारी प्रणाली ।

जहाँगीरपुरा मस्जिद

ऐसे मे अब स्थिति को नियंत्रित करने की जिम्मेदारी अब सभी पर है । उदाहरण के रूप में एक मन्दिर और एक मस्जिद को कोविड अस्पताल के रूप मे परावर्तित किया गया है । मुंबई में स्थित स्वामीनारायण मंदिर को कोविड अस्पताल बना दिया गया है और जहाँगीरपुरा मस्जिद, वडोदरा, गुजरात में स्थित मस्जिद को कोविड हेल्थ सेंटर बना दिया गया है। इन दोनो प्रयास को जानने वालो ने खूब तारीफ की है । सूत्रो के अनुसार स्वामीनारायण मंदिर कोविड अस्पताल का सम्पूर्ण इलाज का खर्च मंदिर प्रशासन उठाएगा। लोगो का कहना है ऐसे और प्रयास करने होंगे हर प्रभावित शहर में ।


Share: