कोरोना के बीच बर्ड फ्लू की भी दस्तक, भिण्ड में मुर्गे-मुर्गियों की मौत

Share:

भोपाल/भिण्ड, 18 मार्च (हि.स.)। दुनिया में कोरोना वायरल ने कोहराम मचा रखा है। इसी बीच मध्यप्रदेश में बर्ड फ्लू ने भी दस्तक दे दी है। दरअसल, बीती 15 मार्च को भिण्ड जिले के मेहगांव में अचानक 200 से ज्यादा मुर्गे-मुर्गियों की अचानक मौत हो गई थी। पशु चिकित्सा विभाग द्वारा इन मृत मुर्गे-मुर्गियों का पोस्टमार्टम करने के बाद बिसरा जांच के लिए भोपाल के लैब में भेजा गया था, जहां से बुधवार को जांच रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। इसके बाद पशु चिकित्सा विभाग ने मुर्गे-मुर्गियों के मांस खाने, बेचने पर प्रतिबंध लगाने की बात कही है। 

भिण्ड के पशु चिकित्सा सेवा उप संचालक डॉ नवल सिंह सिकरवार ने बताया कि मेहगांव में 15 मार्च को अचानक मुर्गे-मुर्गियों की मौत होने से मामला संदिग्ध लगा और उन्होंने सैम्पल जांच के लिए भोपाल के लैब भेजे, जहां से बुधवार को रिपोर्ट मिल गई है। रिपोर्ट में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है। इसके बाद उन्होंने लोगों को चिकन और अंडे का सेवन नहीं करने की सलाह दी है। उन्होंने कहा है कि अंडे और चिकन की बिक्री पर भी रोक लगाई जाएगी। 

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर/राजूू  


Share:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *