सांसद विनोद सोनकर ने रक्षा मंत्री से मिलकर स्व0 रविशंकर सिंह को शहीद का दर्जा दिलाने की मांग
जयति भटाचार्य ।
कुंडा, प्रतापगढ़। कौशांबी सांसद, अनुसूचित मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं संसदीय आचार समिति के चेयरमैन विनोद सोनकर शुक्रवार को लोकसभा सत्र के दौरान देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात किये। इस दौरान सांसद विनोद सोनकर ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को पत्र देते हुए बताया कि कौशांबी लोकसभा के कुंडा इलाके के कनावां निवासी स्व0 रविशंकर सिंह भारतीय सैनिक थे। जिनकी तैनाती उत्तराखंड के जोशीमठ में थी। अत्यधिक हिम वर्षो के कारण बर्फ हटाने के दौरान ठंड लगने से स्व0 रविशंकर सिंह बीमार हो गए थे। जिनका इलाज के दौरान निधन हो गया। जब मैं भारतीय सैनिक रविशंकर के यहां शोक संवेदना में पहुंचा तो देखा कि परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। परिवार के लोगो ने स्व0 रविशंकर सिंह को शहीद का दर्जा देने की मांग की है। सांसद मीडिया प्रभारी भूपेन्द्र पाण्डेय ने बताया कि इसके पूर्व स्व0 रविशंकर सिंह को शहीद का दर्जा देने हेतु प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से मिलकर पत्र दिया गया था।