प्रयागराज, शिवकुटी में महिला का कत्ल, संदिग्ध वस्तु जपत
जयति भट्टाचार्य।
शिवकुटी में राजकुमारी नाम की महिला की गला दबा कर हत्या कर दिया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है ।डी आई जी/ एस एस पी प्रयागराज के कुशल निर्देशन में औद्योगिक क्षेत्र पुलिस और एस टी एफ प्रयागराज की संयुक्त टीम ने 14 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 14 मोबाइल, 08 आधार कार्ड, 02 ड्राइविंग लाइसेंस, 26 मानीटर, 26 सीपीयू, नगद में दो लाख रुपये व अन्य सामान बरामद किया है । जांच होने के बाद पूरी जानकारी दी जायेगी।