आर. जी. कर अस्पताल में किया गया रोग निर्णायक पोस्टमार्टम

Share:

कोलकाता, 9 मार्च। रोग निर्णायक पोस्टमार्टम बुधवार को कोलकाता स्थित आर.जी.कर अस्पताल में किया गया है। यह पोस्टमार्टम आर.जी.कर मेडिकल कॉलेज के फारेंसिक विभाग के प्रधान डॉ सोमनाथ दास के तत्वावधान में देवव्रत बनर्जी के शरीर में किया गया।

बताया गया है कि देहदान से जुड़ी संस्था गणदर्पण बहुत दिनों से दावा कर रही थी कि किसी भी रोग से मृत्यु होने पर पैथोलॉजिकल पोस्टमार्टम को बाध्यतामूलक किया जाए लेकिन इसे अधिक महत्व नहीं दिया गया। दुर्घटनाजनक या अस्वाभाविक रूप से मृत्यु को ही पोस्टमार्टम के लिए बाध्यतामूलक किया गया है। अन्ततः राज्य स्वास्थ्य विभाग ने पैथोलॉजिकल पोस्टमार्टम करने की अनुमति दे दी। जिसके बाद बुधवार को यह पोस्टमार्टम किया गया हैं।

मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को बालीगंज के जमीन लेन के निवासी देवव्रत बनर्जी की मृत्यु हो गई। वे जाने-माने माकपा नेता थे। उनकी एक मात्र संतान सुचेतना बनर्जी जिनके अनुरोध से गणदर्पण ने पैथोलॉजिकल पोस्टमार्टम किया। इसी के अनुसार मंगलवार को देवव्रत का शव आर.जी. कर मेडिकल कॉलेज को सौंपा गया।


Share: