शुरुआत ने फिर से गरीब परिवारों के लिए अपना हाथ बढ़ाया

Share:

अरविन्द कुमार

कोरोना महामारी के इस कठिन समय मे शुरुआत परिवार लगातार शुरुआत में शिक्षित हो रहे बच्चों के परिवारजनों और जरूरतमंद लोगों की यथासंभव मदद कर रहा है,पिछले तीन चरणों मे 50 से अधिक परिवारजनों को शुरुआत परिवार  के द्वारा खाद्य सामग्री एवं दैनिक प्रयोग में आने वाली वस्तुओं का वितरण किया गया। इसी दिशा में लगातार सर्वे करने के बाद यह शुरुआत सदस्यों को यह मालूम हुआ कि परेड़ रोड,चुंगी अलोपीबाग के पास कुष्ठ आश्रम में जहाँ 45 कुष्ठ रोगी परिवार रहते है इन 45 परिवारों में सदस्यों की संख्या 100 से अधिक हैंइन परिवारों को सहायता की बहुत आवश्यकता है इनमें से ज्यादातर परिवार सामान्य दिनों में कुष्ठ रोगी होने की वजह से मंदिरों के बाहर भिक्षा मांग कर गुजारा करते हैं जो भिक्षा नही मांगते वो छोटा मोटा कार्य करके अपने परिवार का पेट भरते  है इनकी आर्थिक स्थिति बहुत ही नाजुक हैं कुछ परिवारों का राशनकार्ड बना हुआ है तो कुछ का नही राशन कार्ड नहीं बना हैं कोरोना आपातकाल में इन परिवारों की आय बिल्कुल के साधन थम चुक है तो राशन अगर कहि से उपलब्ध भी हो जा रहा है तो जो भी खरीदने का समान है वो ये लोग नही ले पा रहे जैसे दाल सब्जियां,मसाले, तेल,चीनी जैसी आवश्यक चीजे इनकी पहुँच से बाहर हैं ।


शुरुआत को इन परिवारों का सर्वे कर  खाद्यान्न सामग्री वितरण का चौथा चरण कुष्ठ रोगी आश्रम में किया गया। सभी 45 परिवारों को निम्नलिखित सामग्री दी गई*आलू 3 किलो**प्याज 1 किलो**मिर्च**नमक 1 किलो**सरसो तेल 500 मिली**नहाने का साबुन डिटॉल 1**सर्फ एक्सेल 1**सब्जी मसाला-1**चीनी-500 ग्राम*इस अवसर शुरुआत परिवार के सदस्य नीरज,अभिषेक कुमार,विकास एवं  छात्र करन आदि ने शोसल डिस्टेंसिंग और सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा।पूरे वितरण कार्यक्रम में आश्रम के सदस्यों ने पूरा सहयोग कियाआगे भी वहाँ के लोगों को हरसंभव मदद करने का भरोसा दिलाया गया।शुरुआत कुटुंभ ने उन सभी सहयोगियों का आभार व्यक्त किया जिन्होंने शुरूआत का आर्थिक सहयोग कर शुरुआत के नेक कार्य में अहम योगदान दिया ।


Share:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *