भोपाल में तीन, उज्जैन में दो और इंदौर में मिले 17 नये कोरोना संक्रमित

Share:

भोपाल, 12 अप्रैल (हि.स.)। मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। रविवार को सुबह भोपाल में तीन, उज्जैन में दो और इंदौर में 17 नये कोरोना संक्रमित मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इन 22 नये मरीजों के साथ प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 529 से बढक़र 551 हो गई है। वहीं, प्रदेश में अब तक कोरोना से 43 लोगों की मौत हो चुकी है।

भोपाल के मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रभाकर तिवारी ने बताया कि भोपाल में रविवार को सुबह तीन नए मरीजों की सेम्पल रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। तीनों को चिरायु हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है। इनकी कॉन्ट्रेक्ट हिस्ट्री निकाली जा रही है। इसके साथ ही भोपाल में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढक़र 136 हो गई है। वहीं, इंदौर के सीएमएचओ डॉ. प्रवीण जडिय़ा के मुताबिक, इंदौर मेडिकल कॉलेज द्वारा 17 नए मरीजों की रिपोर्ट जारी है, जो कि पॉजिटिव है। इसके साथ ही इंदौर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 298 पहुंच गई है। इसके अलावा उज्जैन में रविवार को दो नये कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। इनमें एक सात साल का बच्चा और एक 65 साल की महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इन्हें मिलाकर उज्जैन में अब कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 18 हो गई है। 

बता दें कि शनिवार को देर शाम स्वास्थ्य विभाग द्वारा बुलेटिन में प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 529 बताई गई थी। रविवार को सुबह 22 नये कोरोना के पॉजिटिव केस मिलने के बाद यह संख्या बढक़र 551 पहुंच गई है। इनमें से अब तक 43 लोगों की मौत हो चुकी है। मृतकों में 32 इंदौर, पांच उज्जैन, दो भोपाल, दो खरगौन, एक छिंदवाड़ा और एक देवास का मरीज शामिल है। 

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर/राजू


Share:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *