स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 के तहत नगर निगम प्रयागराज के विभिन्न वार्डो मे नुक्कड़ नाटक

Share:

मनीष कपूर।

स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 के तहत नगर निगम प्रयागराज के विभिन्न वार्डो मे नुक्कड़ नाटक के जरिए लोगो को स्वच्छता के लिए जागरूक किया जा रहा है।

नगर निगम के मुहल्ला तुलसीपुर अम्बेडकर नगर,बंगाली टोला आजाद स्कवायर आदि स्थानो पर नीलकंठ एस डब्ल्यू एम व कैरियर कन्सल्टेंट एसोशिएशन के सहयोग से नुक्कड नाट्य अभिनय संस्थान के कलाकारों द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 एक कदम स्वच्छता की ओर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर लोगो को स्वच्छता के प्रति जागरूकता का सन्देश दिया, नुक्कड नाटक मे कलाकारों ने गीला कूडा अलग सुखा कूडा अलग करके सफाई मित्र को देने, पालिथीन का प्रयोग नही करने, पालिथीन स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है आदि का मंचन करके स्वच्छता के प्रति लोगो को जागरूक किया गया।

नगर निगम के जोनल अधिकारी मंयक यादव व सफाई निरिक्षक राकेश भार्गव एव प्रोजेक्ट हेड यतेंद्र सिह ने उपस्थित लोगो को स्वच्छता की शपथ दिलाई उक्त अवसर पर रंग निर्देशक कृष्ण कुमार मौर्य, रौशनी मौर्य,शीवेश सिह, मो. करीम,प्रदीप मिश्रा दीपक,सत्यम ,अर्चना, अजय, पूजा, रोहित, आकाश, पूजा वर्मा सहित इत्यादि लोग उपस्थित थे,


Share: