राँची :पांच विधायकों के साथ झारखंड में बना तीसरा मोर्चा

Share:

बेनीमामधव सिंह।

झारखंड में तीसरा मोर्चा बना है. मोर्चे का नाम झारखंड लोकतांत्रिक मोर्चा रखा गया है. फिलहाल इसमें आजसू, एनसीपी शामिल है. विधायक सरयू राय व अमित यादव का भी साथ मिला है. झारखंड विधानसभा में तीसरे मोर्चे के पांच विधायक होंगे. इनमें आजसू के दो विधायक सुदेश महतो व लंबोदर, निर्दलीय विधायक अमित यादव व सरयू राय और एनसीपी विधायक कमलेश सिंह शामिल हैं.

मीडिया से बात करते हुए आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने बताया कि ये तीसरा मोर्चा झारखंड की भलाई के लिए बना है. दरअसल, कुछ छोटी पार्टियों को अपनी बात सदन में रखने का समय काफी कम मिलता है. इसलिए यह मोर्चा बनाया गया है.

कमलेश सिंह ने मीडिया से कहा कि यह एक तरह का प्रयोग है. हमने पहले ही बैठक कर तय कर लिया था कि तीसरा मोर्चा बनाया जाए, ताकि हम अपनी पूरी बात सदन में रख सकें. वहीं आजसू के विधायक लंबोदर महतो ने कहा कि सदन के अंदर खासकर जमीन के मामले अनसुने रह जाया करते थे. अब सारे मामलों को ठीक तरीके से रखा जाएगा. यह मोर्चा जनहित को ख्याल में रखकर बनाया गया है. लंबोदर महतो ने कहा कि अगर सबकुछ ठीक रहा तो 2024 में हम साथ रहेंगे. फिलहाल तय हुआ है कि सदन में और बाहर भी साथ रहेंगे.

अब इस तीसरे मोर्चे के उदय से झारखण्ड के सियासी गालियारे में कितनी हलचल होती है यह तो अभी भविष्य के गर्भ में है.


Share: