नाट्य प्रस्तुति” 42 साल 8 महीने 7 दिन”हुआ मंचित

Share:

मनीष कपूर।

मशहूर लेखक “सआदत हसन मंटो”के जन्मदिवस की पूर्व संध्या पर बुनियाद फाउंडेशन की विशेष नाट्य प्रस्तुति” 42 साल 8 महीने 7 दिन”हुआ मंचित।

मंटो की कहानी,मंटो की जुबानी

बुनियाद फाउंडेशन की ओर से शुक्रवार 10 मई 2019 को उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र के प्रेक्षागृह में शाम 7 बजे युवा अभिनेता व निर्देशक असगर अली द्वारा निर्देशित नाटक “42 साल 8 महीने 7 दिन”का मंचन किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बेनहर स्कूल के फाउंडर श्री तारिक़ खान थे तथा विशिस्ट अतिथि दुर्गावती इंटरनेशनल स्कूल की प्रबंधक डॉ. स्वतंत्र मिश्रा व चेयरमैन श्री शुशील मिश्रा थे।” 42 साल 8 महीने 7 दिन”रायपुर (छत्तीसगढ़)के लेखक अख़तर अली द्वारा लिखित नवीनतम नाटक है।जैसा कि इस नाटक के नाम से आपके ज़हन में एक सवाल उठ रहा होगा कि आखिर यह”42 साल 8 महीने 7 दिन” है क्या? यह कैसा आंकड़ा है?तो आपको यह बता दू कि यह मशहूर उर्दू के अफ़साना निगार सआदत हसन मंटो की विभिन्न कहानियों को सजीव करता हुआ नाटक है।

42 साल 8 महीने 7 दिन मंटो की दुनिया में कुल जिंदगी थी और इस दौरान मंटो ने बहुत से अफसाने लिखे।यह नाटक इन्हीं में से कई अफ़सानो  का कोलाज है,जिसमें मंटो का किरदार खुद मंच पर आकर अपने विचार व्यक्त करता है,और सामाजिक कुरीतियों को अपने अफसाने के जरिए उजागर करता है।मंटो को फहश अफसाना निगार के इल्ज़ाम होने के साथ-साथ जमाने का विरोध भी झेलना पड़ता है।औरत मर्द के रिश्ते,शिक्षा,भारत-पाकिस्तान के बटवारे का दर्द और बाजारवाद जैसे अहम मुद्दे इस नाटक में बखूबी दिखाए गए हैं।नाटक का निर्देशन युवा अभिनेता निर्देशक “असगर अली”द्वारा किया गया है,एसोसिएट डायरेक्टर रुचि गुप्ता तथा प्रस्तुति नियंत्रक अंकित सिंह यादव है।कलाकारों में मंटो का किरदार असगर अली उसकी बीवी सफ़िया का किरदार रुचि गुप्ता,मौलवी व कब्र खोदने वालों के अध्यक्ष अंकित सिंह यादव  व रत्नेश पांडे,स्वाति श्रीवास्तव,शरद,पंकज,आर्यन,श्रवण,हिमांशु अनुज कुमार विशाल मिश्रा ,शालिनी,जितेंद्र,शिवम,राज आदि शामिल है उदघोषक प्रमोद श्रीवास्तव प्रस्तुति बुनियाद फाउंडेशन की थी।


Share: