उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्षा ने की शैक्षिक संगोष्ठी की अध्यक्षता

Share:

राजकुमार (प्रसुन)।
वाराणसी (21 दिसम्बर 2022) – हुकुलगंज स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज में एक दिवसीय शैक्षिक संगोष्ठी की मुख्य अतिथि व उत्तराखंड विधान सभा अध्यक्षा, श्रीमती ऋतु खण्डूरी भूषण ने बच्चों में शैक्षिक सुधार व गुणात्मक शिक्षा को बढ़ावा देने हेतु आयोजित संगोष्ठी में कालेज के छात्र- छात्राओं के समक्ष अपने विचार व्यक्त किए और उनका मार्गदर्शन किया ।

विधान सभा अध्यक्षा ने कहा कि आज समाज मे मानवीय मूल्य-परक शिक्षा की अधिक आवश्यकता है जिसमें बच्चे अपने भविष्य निर्माण हेतु भारतीय संस्कृति आधारित शिक्षा के जरिए चरित्र निर्माण करने का प्रयास करें,जिससे समाज व देश संगठित व शक्तिशाली हो सके और इस पावन कार्य में सरकारी स्कूल- कालेज व संस्थान अपनी महती भूमिका निभा सकते है ।

उन्होंने आगे अपने वक्तव्य में उत्तराखंड के सामाजिक जीवन पर भी चर्चा की और कहा कि वहाँ के ग्रामीण इलाके के लोगों का कठिन जीवन होने के बावजूद भी वे शिक्षा के प्रति काफी जागरुक है,और समाज के हर क्षेत्रों में कामयाब हो रहे है, क्योंकि शिक्षा ही मानव के प्रगति का मूल आधार है जिससे वह अपना भविष्य अच्छे से संवार सकते है ।

इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक श्री रविशंकर पटेल, प्रधानाचार्य शिवशंकर पटेल, संचालिका श्रीमती मनोरमा पांडेय, श्री देव नारायण सिंह यादव, आशीष श्रीवास्तव, रमेश दूबे, मानवेंद्र प्रताप पांडेय, बृजेश चंद्र श्रीवास्तव (पार्षद), विवेक सिंह सोनू, मदन दूबे, सौरभ व अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।


Share: