मुरैना में नृशंस हत्याकांड एक ही परिवार के 6 लोगों को भूना

Share:

आलोक एम इंदौरिया ।

9 साल से चल रही थी रंजिश।

गांव छोड़कर मुरैना रहते थे मृतक।

भोपाल मध्य प्रदेश के ग्वालियर चंबल इलाके के मुरैना जिले में आज एक नृशंस हत्याकांड में 6 लोगों की हत्या कर दी गई सभी मृतक एक ही परिवार के थे । इस हमले में 3 लोग घायल हैं जिनका मुरैना के अस्पताल में इलाज चल रहा है। बताया जाता है कि , कुछ वर्ष पूर्व से चली आ रही रंजिश के चलते मृतक और उनके परिजन गांव छोड़कर मुरैना में रहते थे जो आज गांव पहुंचते ही घेर कर मार दिए गए। पुलिस ने मृतकों के शव पीएम के लिए भिजवा दिए हैं वही आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए हैं।

बताते चलें कि आज मुरैना के लेपा भिडोंसा गांव में सुबह एक ही परिवार के 6 लोगों की लाठी-डंडों के बाद गोली मारकर हत्या कर दी गई। सूत्रों के अनुसार गांव के दो परिवारों के बीच स्कूल की एक जमीन को लेकर पिछले 10 सालों से रंजिश चल रही थी। जबकि आज मृतकों की मां कुसमा तौमर ने बताया कि हमारा उस विवाद से कोई लेना-देना नहीं था। बताना मुनासिब होगा कि कुछ वर्ष पूर्व गजेंद्र सिंह तोमर के परिवार वालों पर धीर सिंह तोमर के परिवार के 2 लोगों की हत्या का आरोप है और इस मामले में कोर्ट में केस भी चल रहा है। इसी रंजिश के चलते गजेंद्र सिंह का परिवार खौफ के कारण कई सालों से ही मुरैना में रह रहा था।

बताया जाता है कि मुरैना से कई सालों बाद शुक्रवार की सुबह , गजेंद्र सिंह का परिवार अपने गांव पहुंचा । गांव में गाड़ी रुकते देखते ही विरोधी पक्ष के सभी लोग दौड़ कर आए और लाठियों से हमला कर दिया । इसी दरमियान कुछ लोग बंदूक भी लिए थे जिनमें एक व्यक्ति ने इसी बीच गोली चलाना शुरु कर दी जो 6 लोगों को लगी इनमें 3 महिलाएं भी शामिल है ‌।बताया जाता है कि यह सभी छह लोग ऑन स्पॉट मारे गए जबकि 3 लोग घायल हुए हैं जिन का इलाज मुरैना में कराया जा रहा है।

इस घटना के बाद से मुरैना जिले के सिंहोनिया थाने के इस गांव को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है। जहां मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए वहीं घायलों का इलाज कराया जा रहा है । आरोपी गांव छोड़कर मैं बाल बच्चों सहित फरार हो गए हैं जिनके पकड़ने के प्रयास पुलिस ने तेज कर दिए हैं ‌मगर समाचार लिखे जाने तक किसी की भी गिरफ्तारी सुनिश्चित नहीं हुई थी ।

इन लोगों की हुई मौत
लीपा गांव में हुई निशांत हत्याकांड में लेस कुमारी, बबली ,मधु कुमारी , गजेंद्र सिंह ,सत्य प्रकाश , संजू के नाम शामिल हैं जबकि घायलों में विनोद सिंह ,सुरेश सिंह और वीरेंद्र सिंह तोमर शामिल है। इस हत्याकांड में कुसुमा तौमर ने अपने पति बेटे और तीन बहुओं को खोया है । कुसुम तोमर का कहना है कि विवाद को निपटने के लिये हमने आरोपियों को 6 लाख रुपये हर्जाने के तौर पर दिए थे और हमारा मकान भी उन्होंने अपने नाम दिखा लिया और उसके बाद यह घटना कारित कर दी।

इलाके में दहशत : लेपा गांव की इस घटना के बाद से इलाके में दहशत का वातावरण व्याप्त हो गया है और उसकी वजह है चंबल की बदला लेने की तासीर । इसी बदला लेने के चलते आज की घटना घटित हुई है । कहा जाता है कि गजेंद्र सिंह के परिवार पर धीर सिंह के परिवार के 2 लोगों की हत्या मैं शामिल होने का आरोप चस्पा था । बताया जाता है कि जब धीर सिंह के परिजन मारे गए थे तब आज की घटना के आरोपी छोटे थे जिन्होंने अब बड़ा होने के बाद उक्त हत्या का बदला लिया। यदि यही क्रम चलता रहा तो आगे बदले और खूंरेजी की घटनाएं , फिर दोहराई जाएंगी। जिससे इलाके के वातावरण को लाल होने का खतरा है और इसे रोकने के लिए प्रशासन के समाज को आगे आना बहुत जरूरी है । क्योंकि इसके सामाजिक परिणाम निकट भविष्य में भयावह हो सकते हैं। लिखना प्रासंगिक होगा की चंबल में डकैत समस्या पनपने का बहुत बड़ा कारण बदला लेने की परंपरा रही थी।


Share: