बुजुर्ग माँ बाप की सेवा करो अन्यथा संपत्ति से हाथ धोओ
बुजुर्ग माँ बाप की सेवा न करने पर आपसे संपत्ति वापस ले ली जाएगी। बुजुर्गों के घर में रहते हुए उनकी देख भाल न करने पर उन्हें घर से निकाल दिया जाएगा।
उत्तर प्रदेश स्टेट लॉ कमिशन (UPSLC) ने इस संबंध में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को प्रस्ताव सौंप दिया है। इसके तहत ‘माता-पिता तथा वरिष्ठ नागरिकों के भरण पोषण एवं कल्याण कानून-2007’ में संशोधन का प्रस्ताव सौंपा गया है।
प्रस्ताव के अनुसार बच्चों द्वारा बुजुर्ग माँ बाप की देख भाल न करने की शिकायत अगर माँ बाप की ओर से आती है तो माँ बाप द्वारा बच्चे को दिए गए संपत्ति की रेजिस्ट्री व दानपात्र निरस्त्र कर दिया जायेगा। प्रस्ताव में यह भी कहा गया की उनके घर में रहने वाला बच्चा या रिश्तेदार यदि उनकी देख भाल न करके दुर्व्यवहार करता हो तो उसे घर से निकाल दिया जायेगा।
यूपीएसएलसी के अनुसार उसने बच्चों द्वारा बुजुर्ग माता पिता को संपत्ति से बेदखल करना ,घर से निकलना ,परायेपन का व्यवहार को ध्यान में रखते हुए प्रस्ताव दिया है।