विश्व हिंदू परिषद काशी प्रांत माघ मेला शिविर का भूमि हुआ संपन्न

Share:

प्रयागराज । काशी प्रांत माघ मेला शिविर का भूमि पूजन आज वैदिक आचार्य सुनील कुमार के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। जिसमें वैदिक रीति से पूजन क्षेत्र संगठन मंत्री विश्व हिंदू परिषद पूर्वी उत्तर प्रदेश मान्यवर गजेंद्र जी यजमान के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि गंगा, यमुना, सरस्वती के पावन तट संगम पर लगने वाला यह मेला पूरी दुनिया के हिंदू समाज के एकत्रीकरण और अनेक धार्मिक अनुष्ठान के लिए जाना जाता है। हिंदू समाज के मान बिंदुओं धार्मिक सांस्कृतिक विषयों के अनेक निर्णय इसी धरा पर पूज्य संतों द्वारा लिए जाते रहे हैं।

हम प्रातः स्मरणीय पूज्य संतों का दर्शन एक साथ इसी धरा पर करते हैं। सामाजिक समरसता की दृष्टि से इस मेले का बहुत बड़ा महत्व है। विश्व हिंदू परिषद द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न आयामों विभिन्न क्षेत्रों के पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं का संगम इसी पवित्र भूमि पर होता है।

हिंदू समाज की मुख्यधारा से अलग हुए अपने वंचित समाज को प्रत्येक वर्ष विभिन्न स्थानों से लाकर उन्हें अपनी धार्मिक मान्यताओं एवं संस्कृति से जोड़ने का कार्य संगठन द्वारा किया जाता है। इसी स्थान पर पूज्य संत एकत्रित होकर हिंदू धर्म एवं संस्कृति के संरक्षण एवं संवर्धन पर हिंदू समाज का मार्गदर्शन करते हैं। इस अवसर पर काशी प्रांत के संगठन मंत्री मुकेश कुमार प्रांत के सह संगठन मंत्री नितिन प्रांत उपाध्यक्ष विमल प्रकाश पूर्व आईजी रेंज के पी सिंह, अनिल पांडे, संजय गुप्ता, महानगर अध्यक्ष अजय गुप्ता, कैप्टन सत्य प्रकाश मिश्रा, रविंद्र मोहन गोयल, विनोद अग्रवाल, अमित पाठक, कमला मिश्रा सहित अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहे।

माघ मेला कार्यक्रम
7 व 8 जनवरी – काशी व अवध प्रान्त की बैठक
13 व 14 जनवरी – सामाजिक पुंज लखनऊ क्षेत्र की बैठक
16 व 17 जनवरी – धार्मिक पुंज लखनऊ क्षेत्र की बैठक
18 व 19 जनवरी – दुर्गा वाहिनी मातृशक्ति कार्यकर्ता सम्मेलन लखनऊ क्षेत्र
21 या 22 जनवरी – विधि प्रकोष्ठ काशी प्रांत की बैठक
23 व 24 जनवरी -अखिल भारतीय बैठक धर्माचार्य संपर्क प्रमुख
24 जनवरी सायं 3 बजे मार्गदर्शक मंडल की बैठक
25 जनवरी – संत सम्मेलन
28 व 29 जनवरी – अखिल भारतीय बैठक सेवा विभाग
30 जनवरी से 4 फरवरी – वेद विद्यालय शिविर
4 व 5 फरवरी – बजरंग दल कार्यकर्ता सम्मेलन लखनऊ क्षेत्र


Share: