सीड्स ने की पंचायत स्तरीय जागरूकता शिविर का आयोजन

Share:

बेनीमाधव सिंह।

पलामू जिला अंतर्गत पाटन प्रखंड के पाल्हे कला पंचायत मुख्यालय में सीड्स संस्था द्वारा कलारेएशियन सोसायटी रांची के सहयोग से एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। पंचायत मुख्यालय स्थित पंचायत सभागार में सरकारी लाभ प्राप्त करने के लिए जागरूकता शिविर का आयोजन के आयोजन के अवसर कार्यक्रम की अध्यक्षाता पठारी विकास समिति के अध्यक्ष बेनीमामधव सिंह ने की। उन्होंने अपने अध्यक्षीय भाषण में कहा कि गरीबों तथा वंचित एवं गरीबी रेखा से नीचे निवास करने वाले लोगों के जीवन स्तर सुधारने के लिए सरकार द्वारा क ई कल्याणकारी योजनाएं चला रही है। लेकिन जानकारी के अभाव में लोग इसका समुचित लाभ नहीं उठा पा रहे हैं ।इसके लिए शीडस संस्था के कलारेशियन सोसायटी द्वारा समय-समय पर प्रखंड, ग्राम पंचायत तथा विभिन्न स्कूलों में लगातार जागरूकता का प्रयास करही है। ग्रामीणों में जाग जागरूकता फैलाने का प्रयास कर रहा है जो क्षेत्र के वंचित लोगों के लिए वरदान साबित हो रहा है। सीड्स संस्था के सचिव नसीम अहमद ने गोष्ठी के उदेश्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि ग्रामीणों मे अपने अधिकारों के प्रति जब तक जागरूकता नहीं बढ़ेगी उनका जीवन स्तर सुधारने में परेशानियों से का सामना होता रहेगा । सरकार हर तरह के कल्याणकारी योजनाएं चला रही है जिसका जानकारी हर स्तर पर रखना जरूरी है। तभी लोगों का जीवन स्तर में सुधार होगा ।कार्यक्रम में पालहेकला के मुखिया प्रतिनिधि अनिल कुमार सिंह, विवेक कुमार सिंह ,विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह ,बलवीर सिंह , रोशन मेहता, संदीप कुमार सिंह, महेंद्र मेहता, अशोक कुमार सिंह ,रामलाल सिंह, सीता राम भुईया, संतन भुईया, परमिला देवी के अलावे सैकड़ो की संख्या मे स्त्री पुरुष शामिल थे ।


Share: