छाया चक्रवर्ती अध्यक्ष,सुदीपा सचिव दोबारा चुनी गई।

Share:

मनीष कपूर।
प्रयाग आदिशक्ति कमेटी जिसका गठन पिछले वर्ष ही किया गया है, जिसके द्वारा वर्ष 2022 में प्रथम सर्वजनीन दुर्गा पूजा का आयोजन बंशी भवन में सफलतापूर्वक किया गया। शहर में ये प्रथम कमेटी है जिसकी शुरवात ही महिलाओं के द्वारा पिछले वर्ष ही कुछ विशेष परिस्थितियों में की गई है।
कमेटी की दूसरे वर्ष की मीटिंग मंगल वार को श्रीमती छाया चक्रवर्ती की अध्यक्षता में समापन हुआ। जिसमे पिछले वर्ष के आय व्यय का ब्यौरा गत वर्ष सचिव सुदीपा मित्रा द्वारा दिया गया। बचत धनराशि के विवरण को कमेटी के सभी महिलाओं ने करतल ध्वनि से सराहा। साथ ही पिछले वर्ष के सभी पदाधिकारी को उनके कार्य के लिए भी अध्यक्ष डॉ० छाया चक्रवर्ती द्वारा उत्साहवर्धन किया गया। इस वर्ष नए कमेटी का गठन किया गया। जिसमे अध्यक्ष के तौर पर पूर्व कंज्यूमर फोरम की जज डॉ० छाया चक्रवर्ती, महा सचिव के तौर पर सुश्री सुदीपा मित्रा एवं कोषाध्यक्ष के तौर पर हाई कोर्ट की अधिवक्ता श्रीमती बीना मिश्रा को चुना गया। इसके साथ ही पूजा सचिव रुमकी मुखर्जी एवं भोग सचिव जॉली बोस को चुना गया। इस वर्ष दुर्गा पूजा की शुरवात २० अक्टूबर से हो रहा है जो की २४ अक्टूबर तक मनाया जाएगा। धन्यवाद ज्ञापन छाया बनर्जी ने दिया।


Share: