मां अन्नपूर्णा सेवा का आज 20वा दिन

Share:

सुबोध त्रिपाठी ।

मां अन्नपूर्णा सेवा के आज 20वें दिन 75 लोगों को भोजन वितरित किया गया। जरूरतमंदों की लाइन देखकर अंदाज लगा सकते हैं लोगों की आवश्यकताओं का।

वितरण व्यवस्था में शिवा शाखा के अर्चना अग्रवाल एवं मोहन श्याम , हर्षद अर्पिता के अतिरिक्त आनंदम शाखा के श्री राकेश मौर्या भी आज उपस्थित थे। यह कार्य 30 अप्रैल से शुरू हुआ और अभी तक अनवरत चल रहा है । सहयोगी संस्था सहयोग। तन मन से साथ दे रही है।


Share: