सडके विकास की पैमाना होती है – विधायक पुष्पा

Share:

प्रतिनिधि मेदिनीनगर (पलामू) ।

सडके विकास की पैमाना होती हैं। विकास की हर मंजिल सडको के माध्यम से ही गुजरती है । उक्त बातें पाटन छतरपुर विधायक पुष्पा देवी ने कही ।आज वह पाटन प्रखंड के सगुना मोड से बैरिया चौक तक सड़क निर्माण कार्य के उद्घाटन के अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कही ।उक्त योजना का निर्माण 9 करोड 94 लाख 55हजार 514 की लागत निर्माण हो होगी। उन्होंने कहा कि पाटन क्षेत्र विकास के मामले में सबसे आगे रहेगा वर्तमान समय में क्षेत्र के गरीबों के हित में व्यक्तिगत तथा सार्वजनिक योजनाओं पर सर्वाधिक कार्य हो रहा है ।इस अवसर पर पलामू के पूर्व सांसद मनोज कुमार ने कार्यक्रम के अंत में अपना विचार व्यक्त करते हुए कहा कि2014 से पहले देश में पलामू तथा गढ़वा जिला विकास के स्तर में सबसे निचले पदान पर था परन्तु आज दोनो जिलो मे विकास की नई ऊंचाइयां हासिल हो रही है ।केंद्र सरकार के द्वारा पाटन प्रखंड मुख्यालय में रेल मार्ग की बड़ी परियोजनाएं के लाभ से जुड़ रहा है। गया से छतरपुर होते हुए बैदाकला एवं हजारीबाग से चतरा होते हुए दूसरी रेल मार्ग का लाभ पलामू को मिलने जा रहा है ।सड़क तथा रेल मार्ग के निर्माण में वर्तमान केंद्र सरकार अभूतपूर्व कार्य कर रही है। झारखंड में भी डबल इंजन की सरकार की जरूरत है ताकि अवाध रूप से विकास को गति मिलता रहे। कार्यक्रम में सगुना मुखिया मंजू देवी समाजसेवी सुरेंद्र सिंह ,सुनील कुमार पांडे, श्याम देव सिंह ,जितेंद्र कुमार सिंह ,मुखिया प्रतिनिधि रंजीत कुमार सिंह ,अशोक तिवारी, राधेश्याम मेहता ,पारसनाथ मेहता ,जैनेंद्र यादव ,उमेश कुमार सिंह, पाटन विधायक प्रतिनिधि संजय कुमार सिंह ,अभिषेक कुमार सिंह, नवीन कुमार सिंह ,प्रमोद कुमार सिंह, रविंदर कुमार सिंह ‘कुशकुमार सिंह, आनंद कुमार सिंह, निरंजन पासवान,विनोद कुमार पासवान, उदय सिंह के अलावे बड़ी संख्या मे भाजपाई उपस्थित थे।


Share: