पूर्व सभासद ने रेलवे फाटक वाले रास्ते की गिनाई अहमियत

Share:

उर्मिला शर्मा।

फूलपुर। नगर पंचायत के पूर्व सभासद सै० इस्लाह अहमद उर्फ बबलू ने स्थानीय प्रशासन एवं रेलवे के अधिकारियों से गेट नंबर 27 सी पूरे अछई के बंद होने पर भी आपत्ति उठाई थी। अब अगल-बगल से बाइक सवारों के गुजरने पर बीते दो दिनों में बाइकों के कट जाने से रेल विभाग से अगल-बगल का रास्ता ना बंद करने की अपील की है। क्योंकि अगल-बगल से दोनों वर्गों के जनाजे इसी रास्ते से गुजरते हैं। सिकंदरा रोड पर मुस्लिम वर्ग की बड़ी कब्रस्तान है। इसी रास्ते से मुसलमान तथा हिंदुओं के जुलूस भी पार होते हैं। आगामी 28 सितंबर को वारावफात का जुलूस इसी रास्ते से गुजरता है। जिसे स्थानीय प्रशासन स्वयं पार कराता है। बच्चों के स्कूल कालेज जाने का रास्ता भी यही है। अगल-बगल से ऐसी बैरी केटिंग ना हो जिससे पैदल व जुलूस वाले भी ना गुजर सके। सै0 एखलाक अहमद, सै 0 जाकिर एडवोकेट, सै0 इलियास अहमद आदि ने प्रशासन से उक्त समस्याओं पर सहानुभूति पूर्वक विचार करने की मांग की है।


Share: