सॉफ्ट पावर एंड कल्चर तरफ से आयोजन किया गया नाटक

Share:

मनीष कपूर ।

नाट्य प्रस्तुति के समापन के बाद, मुख्य आतिथी महोदय ने कहा ‘इतने गौरवशाली घटना को मंचित करना बहुत बडी बात है’।

‘यह हिन्दु संस्कृति को नाट्य लेखन के माध्यम से प्रस्तुत करना बहुत बडी बात है’ ।’दुनिया की सबसे बडी घटना को तीन भागों में बांटकर द्तीय प्रस्तुति दिया यह आज के युवाओं के सीखने योग्य है जो पश्चिम संस्कृति की तरफ रुचि रखता है, साफ्ट पावर आर्ट एंड कल्चर के सचिव ज्ञान जी के द्वारा इन युवाओं को हिन्दु संस्कृति का पाठ पढाया मैं इनको साधुवाद करता हुं व इसी क्रम में इनको निरन्तर सनातन संस्कृति को बढाने की आशा करता हुं’।

कलाकारों के नाम इस क्रम में हैं:-
हिमांशु पटेल, दुष्यंत साहु, राहुल गौड, अंशु धुरिया, नितिन, आबिद, विवेक, हिमांशु, राज, पीयुष, विपिन, अभिषेक, करिशमा, वैष्णवी, प्रिन्स, प्रमोद, भुपेन्द्र इत्यादि


Share: