पाटन में समाजसेवी का निधन

Share:

संपूर्ण माया संवादाता मेदिनीनगर पलमू।

पूर्व विधानसभा सदस्य एवं मंत्री किशोर ने जताया दुख।

जिले के पाटन स्थित सेमरी गांव के समाजसेवी उदयराम का आसामयिक निधन सोमवार को हृदयाघात से हो गया। छतरपुर विधानसभा के पूर्व विधायक सह पूर्व मंत्री राधा कृष्ण किशोर ने श्री राम के निधन पर गहरी संवेदना व्यक्त की है। श्री राम ने उदय राम को एक समर्पित समाज सेवी बताते हुए उनके निधन को अपूरणीय क्षति बताया है।

ADVT.

40 वर्षीय उदयराम पाटन प्रखंड के सेमरी गांव के निवासी थे ,कई राजनीतिक दलों की राजनीतिक कार्यकर्ता रहते हुए वे कई सामाजिक कार्य संपन्न कराए थे ।गत सोमवार को उनको हृदयाघात के बाद डालटेनगंज राजा मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज अस्पताल इलाज हेतु ले जाया गया था ।

ADVT.

जहां इलाज के दौरान ही उनका असामयिक निधन हो गया। उनके निधन से क्षेत्र में शोक व्याप्त है ।इनका अंतिम संस्कार पाटन के कुशमाहा स्थित श्मशान घाट में किया गया ।जहां मुखाग्नि उनके पड़े पुत्र अभिषेक राम ने दिया। इनके दो पुत्र तथा दो पुत्री है । छोटा लड़का दिल्ली में कंपनी में जौब करता है तथा दोनो पुत्रियों की शादी हो गई है। इनके शव यात्रा में कई गणमान्य लोग शामिल हुए, जिनमें पाटन पश्चिमी के जिला पार्षद जयशंकर कुमार सिंह उर्फ संग्राम सिंह ,हरेंद्र कुमार सिंह, रमेश सिंह उर्फ भोला सिंह, चंद्रदेव सिंह, रामजन्म सिंह, सुरेश पांडे ,पंचम दुबे,शिव शंकर साहु ,शक्ति शंकर गुप्ता ,धर्मेंद्र दुबे ,अमरेश कुमार मेहता ,राधेश्याम मेहता, कुंज बिहारी मेहता ,के अलावे कई लोग शामिल थे ।


Share: