पलामू जिले के पाटन में मनरेगा योजना में बड़े पैमाने पर अनियमितता

Share:

संपूर्ण माया संवादाता मेदिनीनगर पलामू।

मनरेगा कर्मियों के मनमानी के विरुद्ध उप विकास आयुक्त पलामू ने दिया कार्रवाई का निर्देश।

पलामू जिले के पाटन में मनरेगा योजना के निर्धारित मापदंड का उल्लंघन करते हुए बड़े पैमाने पर अनियमितता पाई गई है । पलामू के उप विकास आयुक्त मेघा भारद्वाज के द्वारा गठित जांच टीम के जांच रिपोर्ट में पाटन प्रखंड के हिसरा बरवाडी पंचायत में मनरेगा योजना के गाइडलाईन की सारी हदों को पार करते हुए प्रत्येक गांव में 5 योजनाओं के जगह पर 401 योजना को अनुमोदित कराकर मनरेगा योजना मे लूट की जा रही थी । अनियमितता की आशंका के मद्देनजर उप विकास आयुक्त ने जांच टीम गठित की।

ADVT

इसमें पंचायत सचिव, कनीय अभियंता , पंचायत के मुखिया तथा प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी सह बीपीओ के मनमानी उजागर होने पर करवाई की तलवार लटक रही है । प्राप्त जानकारी के अनुसार वित्तीय वर्ष 2022 -23 में मनरेगा बीपीओ मुखिया रोजगार सेवक के द्वारा 401 पशु शेड का अनुमोदन कराया गया । व्यक्तिगत लाभ की योजना को दलालों के माध्यम से पैसा लेकर काम आवंटित करने की जानकारी जांच टीम को प्राप्त हुई है ।

ADVT.

ऐसे में पंचायत के मुखिया बीपीओ पंचायत सचिव सह जन सेवक अभिषेक कुमार द्वारा नियमों को ताक पर रख कर कार्य किया गया । उप विकास आयुक्त के द्वारा निर्देश है कि उपरोक्त बिंदुओं पर अपना स्पष्टीकरण का जवाब 48 घंटे के अंदर प्रखंड विकास पदाधिकारी के मंतव्य के साथ अधोहस्ताक्षरी के कार्यालय में उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाए । अन्यथा समझा जाएगा कि इस संबंध में कुछ कहना नहीं है । सभी मनरेगा करमियो द्वारा एक ही पंचायत हिसरा बरवाडी में 401 पशु सेड की योजना में मस्टरोल निर्गत कराकर चालू करने ,राज्य में जिला के निर्देश का अवहेलना करने , शिथिल पर्वेक्षण व गैर पशुपालक को शेड आवंटित करने का आरोप है । दोषी कर्मियों के विरुद्ध प्रपत्र क गठित कर कार्रवाई की जाएगी ।


Share: