शुआट्स के यीशु दरबार चर्च में मनाया गया मानव मुक्ति दिवस

Share:

नैनी, प्रयागराज। यीशु दरबार चर्च नैनी में ‘बड़ा दिन’ मानव मुक्ति दिवस के रूप में मनाया गया। कोरोना महामारी के करण कार्यक्रम का आयोजन सादगीपूर्ण तरीके से कोविड-19 गाईडलाईन का पालन करते हुए किया गया। इस अवसर पर परमेश्वर की प्रार्थना, आराधना तथा मसीही गीत की प्रस्तुति हुई। यीशु दरबार चर्च की उपाध्यक्षा डॉ. सुधा लाल ने सभी को क्रिसमस की बधाई दी।

शुआट्स कुलपति एवं यीशु दरबार चर्च के बिशप मोस्ट रेव्ह. प्रो0 राजेन्द्र बी. लाल ने सभी को मानव मुक्ति दिवस की शुभकामनायें दीं। उन्होंने कहा कि यीशु मसीह का अर्थ है छुटकारा देने वाला, अभिषेक छुटकारा देने वाला है। प्रभु यीशु मसीह आदि से अनंत काल तक एक जैसा है, क्योंकि वह स्वयं ही जीविते परमेश्वर है। वह पवित्र आत्मा के द्वारा माता मरियम के गर्भ से पैदा होकर मनुष्य के समान हो गया, यही खुशखबरी है। परमेश्वर मनुष्यों से बहुत प्रेम करता है इसीलिए वह देह धारण करके पृथ्वी पर आया है। उन्होंने बाइबल वचन साझा करते हुए कहा कि परमेश्वर ने जगत से ऐसा प्रेम रखा कि अपना एकलौता पुत्र दे दिया ताकि जो कोई उस पर विश्वास करें वह नाश ना हो परंतु अनंत जीवन पाए। परमेश्वर मुक्तिदाता है जो हमें मौत से मुक्ति देने आया है, वह हमसे अथाह प्रेम रखता है और हमारे पापों को अपनी देह पर उठा लेता है। जो कोई उस पर विश्वास करेगा उसे पाप से, श्राप से और मृत्यु से अवश्य मुक्ति मिलेगी तथा अनंत जीवन प्राप्त होगा। कोविड-19 खतरे को देखते हुए बिशप डा. आर.बी. लाल ने सभी से दूरी बनाये रखने, मास्क पहनने, स्वयं व दूसरों को इस खतरे से सावधानी बरतने की अपील की। उन्होंने कहा कि प्रभु यीशु मसीह के आशीष से हम सब जल्द ही इस खतरे से बाहर होंगे क्योंकि परमेश्वर अपने लोगों को सदैव बचाता है।

प्रति कुलपति (पीएमडी) प्रो0 सर्वजीत हरबर्ट ने मसीही गीत ‘मेरा प्यारा मसीहा आज लस्कर में बुलाया है’ की प्रस्तुति दी। कुलसचिव प्रो0 रॉबिन एल. प्रसाद ने मसीही भजन ‘ऐ खुदाबन बता तेरे खेमे में कौन बसेगा’ गाया। आशीष शर्मा ने यीशु है रखवाना भजन की प्रस्तुति दी। स्नेह आश्रम के बच्चों ने ‘जॉय टू द वर्ल्ड’ मसीही गीत पर नृत्य की प्रस्तुति दी। संयुक्त निदेशक एचआरएम इं. अभिलाषा लाल, जॉयसी ने मसीही गीत की प्रस्तुति दी। रिहाना प्रसाद ने मसीही ने ‘यीशु तेरा जन्म मुबारक हो’ की प्रस्तुति दी। मर्सी ने भी मसीही गीत की प्रस्तुति दी।

 कोविड-19 के कारण कार्यक्रम का प्रसारण सोशल मीडया यू-ट्यूब के माध्यम से भी किया गया जिसमें आनलाईन लोगों ने सहभागिता की। इस अवसर पर प्रति कुलपति (प्रशासन) प्रो0 एस.बी. लाल, प्रति कुलपति (शैक्षिक) प्रो0 ए0के0 ए0 लॉरेन्स, कुलसचिव प्रो0 रॉबिन एल.प्रसाद, निदेशक प्रशासन विनोद बी. लाल, निदेशक आईपीसी प्रो0 जोनाथन ए. लाल, निदेशक इस्टैबलिस्मेन्ट एण्ड इस्टेट प्रोफेसर रंजन ए. जॉन, रेव्ह. डेविड फिलिप आदि लोग उपस्थित रहे।


Share: