श्री राम विवाह के अवसर पर अखंड कीर्तन का आयोजन

Share:

सुबोध त्रिपाठी ।

वाराणसी अस्सी घाट स्थित प्राचीन बड़ा हनुमान मंदिर मे श्री राम विवाह के अवसर पर अखंड कीर्तन दो दिवसीय प्रतिवर्ष किया जाता है। प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी अखंड कीर्तन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर भक्तों का ताता लगा रहा।

क्षेत्रवासी के साथ-साथ क्षेत्र के सम्मानित वरिष्ठ नागरिक भी उपस्थित रहे। अखंड कीर्तन के मुख्य जजमान डॉ सुखदेव त्रिपाठी रहे। इस अवसर पर क्षेत्र के वरिष्ठ आचार्य रामायण त्रिपाठी, अर्जुन पांडे, अकालू पांडे, नरेंद्र प्रताप सिन्हा, पार्षद रविंद्र सिंह, सहित क्षेत्रीय नागरिक एवं महिलाएं उपस्थित थे। बड़े हनुमान मंदिर में ऐसा कहा जाता है कि कभी तुलसीदास जी यहां आकर दर्शन किया करते थे। बड़े हनुमान जी की प्राचीन कथा है यह जो भी मन्नत लेकर आइए अवश्य पूर्ण होता है। मंदिर के पुजारी पंडित विजय जी ने लोगों को प्रसाद वितरित किया और आशीर्वाद दिया।


Share: