वाराणसी: रामजानकी मठ अस्सी से निकली भव्य श्रीराम बारात शोभायात्रा

Share:

सुबोध त्रिपाठी।

वाराणसी: अनंत श्री विभूषित परम पूज्य संत श्री श्री 1008 पंजाबी महाराज की सत्य प्रेरणा से व महंत एवं महामंडलेश्वर राजकुमार दास के सानिध्य में प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्रीराम विवाह पंचमी के अवसर पर अस्सी स्थित रामजानकी मठ ट्रस्ट में चल रहे त्रिदिवसीय श्री सीताराम विवाह महोत्सव के दूसरे दिन आज अपराह्न में भव्य श्रीराम बारात शोभायात्रा निकाली गई।

शोभायात्रा में गाजे-बाजे के साथ घोड़े बग्गी व रथ पर फूलों से सुसज्जित पालकी में भगवान राम लक्ष्मण भरत शत्रुघ्न के स्वरूप में विराजमान चल रहे थे। जगह जगह बारात का लोगों ने स्वागत किया।

शोभायात्रा में विद्वानों व भक्तों का मंगल समुदाय मंगल गीत व स्तुति गान करते चल रहे थे। पुलिस प्रशासन की देखरेख में यात्रा मठ से प्रारंभ होकर अस्सी चौराहा, लंका, संकटमोचन मार्ग, मानस मंदिर, दुर्गाकुंड व रविंद्र पूरी होते हुए पुनः मठ पहुंची। यहां श्री राम बारात की अगवानी व स्वागत समाजसेवी हेमल शाह, विजय गुप्ता, व ललिता विश्वनाथ सरावगी, ने सपरिवार की इस अवसर पर काशी के अनेक संत समाज व भक्तजन उपस्थित थे। द्वारचार के बाद मठ में श्री राम जानकी विवाह महोत्सव प्रारंभ हुआ। जयमाल एवं अन्य विवाह कृत्य होने के पश्चात मां जानकी के माता-पिता वधू पक्ष के रूप में पूजा आदर्श सरावगी ने कन्यादान किया। विविध प्रकार के फूलों बेला चम्पा गजरा से मंडप सजा हुआ था। महिलाओं द्वारा मंगल गीत “जानकी मंगल में सब मंगल टूटत ही धनु भयेहु बिवाहु” गीत से पूरा मठ मंगलमय विवाह में साराबोर हो गया बारात में आए। भक्तों को मठ में प्रसाद भोजन कराया गया। श्री राम बारात शोभायात्रा में मठ के प्रभारी रामलोचन दास, बालक दास, ईश्वर दास, सर्वेश्वर दास, श्रवण दास, सत्यनारायण झुनझुनवाला, मनोज पांडेय, सौरभ मिश्रा, जितेंद्र खनेजा, अमित श्रीवास्तव, सहित अनेकों लोग उपस्थित रहे मठ के प्रभारी रामलोचन दास ने बताया कि कल रात्रि 9:00 बजे से रामकलेवा का भोग लगेगा।


Share: