सराय इनायत थाने में तैनात पुलिस कांस्टेबल का रिश्वत लेते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भ्रष्टाचार के खिलाफ भले ही जीरो टॉलरेंस की बात करते हो परंतु भ्रष्टाचार के मामले में प्रयागराज पुलिस आज भी सुधरने का नाम नहीं ले रही है ताजा मामला सराय इनायत थाने मे तैनात पुलिस कांस्टेबल राजेश सिंह का है थाने के बाहर स्थित दुकान बना रिश्वत लेने का अड्डा जिसका वीडियो लगातार सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वह रिश्वत लेते हुए कैमरे में कैद हो गया है परंतु उसके ऊपर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हो पाई है जानकारी के अनुसार यह भी पता चला है कि यह कांस्टेबल कुछ दिनों पहले प्रयागराज में ही झूसी थाने में तैनात था जहां पर इसे भ्रष्टाचार के मामले में रंगे हाथ पकड़ा गया था और कुछ दिनों के लिए लाइन हाजिर किया गया था बाद में सराय इनायत थाने में तैनाती के बाद इसका भ्रष्टाचार का रवैया लगातार बरकरार है इससे यह पता चलता है कि उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में पुलिस की स्थिति जस की तस बनी हुई है और प्रयागराज की पुलिस सुधरने का नाम नहीं ले रही है।