मिर्जामुराद के थाना प्रभारी सुनीलदत्त दुबे एक बार फिर चर्चा में।

Share:

जी हां मिर्जामुराद थाने पर चलता है, पैसो वालो की गुंडागर्दी और गरीब लोगों का शिकायत लेने के बजाय थाना प्रभारी सुनीलदत्त दुबे द्वारा दी जाती है गाली
आज दिनांक14/01/2021को मकरसंक्रांति का त्योहार मनाने के लिए लालपुर ग्राम निवासी गुडडू सोनकर के पुत्र रंगीले सोनकर जिसकी उम्र लगभग 14 वर्ष है, साम करीब 4:30 बजे अपने घर के थोड़ी दूरी पर गाँव के ही खेत मे पतंग उड़ा रहा था उसी समय ग्राम लालपुर के ही दबंग व अपराधी किस्म के व्यक्ति सुरेन्दर तिवारी के छोटे बेटे अंकित तिवारी और अप्पू तिवारी, ज्ञानेश तिवारी पुत्र गण सीतला प्रसाद आये और गाली देते हुए आये और पतंग फाड़ दिए, जब रंगीला सोनकर पुत्र गुड्डू सोनकर ने इसका विरोध किया तो विपक्षी गढ़ उसे खेत मे पटक कर मारने लगे झगड़ा देख कर चाचा रिसी सोनकर बीच बचाव करने आया तो विपक्षी उसे भी मारने लगे शोर शराबा सुन कर माता मिला सोनकर और भाभी सुनीता सोनकर और आदि लोग पहुंचे तो विपक्षी गढ़ कहने लगे कि साले भाग जाओ नही तो सबको जान से मार दूंगा और मेरा कुछ नहीं उखाड़ पाओ गे मेरी पहुच ऊपर तक है,यह कहते हुए विपक्षी गढ़ भाग निकले, तब पीड़ित परिवार द्वारा इस घटना की सारी जानकारी डायल 112 पर दी गई और मौके पर डायल112 नम्बर आयी और थाने जाकर इसकी लिखितशिकायत थाने पर देने को कहा जब पीड़ित परिवार थाने पर इसकी लिखित शिकायत लेकर थाने पर गया तो देखे की विपछि अंकित तिवारी, अप्पू तिवारी, ज्ञानेश तिवारी पहले से ही थाने पर मौजूद थे।
और जब पीड़ित द्वारा लिखित शिकायत थाना प्रभारी मिर्जामुराद सुनीलदत्त दुबे को देने लगे तो थाना प्रभारी द्वारा प्राथना पत्र लेने के बजाय उलटा पीड़ित को ही माँ बहन की भद्दी -भद्दी गाली देकर भगा दिया गया और मुकदमा पंजीकृत नही किया गया जिससे प्रार्थी रंगीला सोनकरऔर ऋषि सोनकर जो अनुसूचित जाति का निहायत गरीब व असहाय है।
गरीब असहाय लोगों की तहरीर लेने के बजाय मां बहन की देते हैं भद्दी भद्दी गाली थाना प्रभारी सुनील दुबे अब पीड़िता कहां लगाए गुहार थाने से नाराज होकर पीड़िता लौटी घर अब पीड़िता जल्द एसएसपी से लगाएगी गुहार

अजय विश्वकर्मा
पत्रकार

Share: