राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक छात्र छात्राओं ने की शास्त्री डिग्री कॉलेज के विज्ञान परिसर की सफाई
अमित गर्ग।
राष्ट्रीय सेवा योजना का मुख्य लक्ष्य समाज सेवा के माध्यम से विद्यार्थियों के व्यक्तित्व का समुचित विकास करना है, उक्त बातें श्री लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज के राष्ट्रीय सेवा योजना के वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ शिव शरण शुक्ला ने विज्ञान संकाय परिसर में स्वास्थ्य एवम् स्वच्छता कार्यक्रम में बोलते हुए कही। कार्यक्रम अधिकारी डॉ रेखा शर्मा ने कहा कि समाज की सेवा करने का पाठ पढ़ाने वाली पहली पाठशाला राष्ट्रीय सेवा योजना है। उन्होंने मिशन शक्ति अभियान की चर्चा करते हुए कहा इस अभियान के उद्देश्यों ,नारी सुरक्षा,नारी स्वाबलंबन,नारी सम्मान के लिए सरकार सराहनीय प्रयास कर रही है। हमारे स्वयंसेवी छात्र छात्राएं इस अभियान को सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में भी पहुंचाकर महिलाओं को जागरूक करेंगे।
कार्यक्रम अधिकारी डॉ लोहन्स कल्याणी ने जीवन में स्वच्छता के महत्व पर प्रकाश डाला जबकि कार्यक्रम अधिकारी डॉ अवधेश वर्मा ने कोविड-19 से बचने के उपायों पर जानकारी दी।सभी छात्र छात्राओं ने उत्साह के साथ परिसर की सफाई की।