सहारनपुर में कोरोना के 8 नए मामले, पॉजिटिव रोगियों की संख्या 20 हुई

Share:

सहारनपुर, 12 अप्रैल ( हि.स.) हिमाचल प्रदेश उत्तराखंड और हरियाणा की सीमा से सटे उत्तर प्रदेश के जिले सहारनपुर में कोरोना के 8 नए मामले सामने आए हैं। यहां कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 20 हो गई है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर बीएस सोढी ने बताया कि शनिवार देर रात आई लिस्ट में 8 नए मामले पॉजिटिव हैं। 12 मामले शनिवार सुबह तक पॉजिटिव थे। इस तरह जिले में कोरोना रोगियों की संख्या बढ़कर 20 हो गई है। शनिवार को सहारनपुर में चार नए हॉटस्पॉट चिन्हित किए गए और 50 से अधिक लोगों को क्वॉरेंटाइन कराया गया। अब जो 8 नए मामले सामने आए हैं उनकी ट्रेवल हिस्ट्री पता की जा रही है। इनकी ट्रैवल हिस्ट्री के आधार पर ही लोगों को भी ट्रेस करके क्वॉरेंटाइन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इनमें से 3 लोग दिल्ली जमात से आए थे और देवबंद पहुंचे थे। इनकी  ट्रैवल हिस्ट्री निकाली जा रही है। इसके लिए एसएसपी ने आवश्यकता पड़ने पर इन सभी की कॉल डिटेल निकलवाने के लिए भी कहा है।हिन्दुस्थान समाचार/मोनिका/सुनीत


Share:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *