कोलकाता के फल बाजार में लगी भीषण आग
फायर ब्रिगेड की 10 गाड़ियों ने तीन घंटे मशक्कत कर पाया काबू
कोलकाता, 12 अप्रैल (हि.स.)। करोना महामारी से बचाव के लिए चल रहे लॉकडाउन के बीच कोलकाता के एक बड़े फल बाजार में शनिवार देर रात बड़ी आग लग गई। इसकी भयावहता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि इसे काबू करने के लिए अग्निशमन विभाग की 10 गाड़ियों को करीब 3 घंटे तक मशक्कत करनी पड़ी है। पुलिस ने बताया कि उल्टाडांगा मेन रोड में मौजूद फल पट्टी में रात 9:30 बजे के करीब आग लग गई थी। धुएं का गुब्बार और आग की लपटें निकलती देख स्थानीय लोगों ने थाने में सूचना दी थी।
तुरंत अग्निशमन विभाग की दो गाड़ियों को मौके पर लाया गया लेकिन बाजार में बड़ी मात्रा में ज्वलनशील सामानों की मौजूदगी की वजह से आग तेजी से बढ़ती चली गई थी। धीरे-धीरे विभाग की 8 और गाड़ियों को लाया गया। अग्निशमन कर्मियों की कोशिशों की वजह से रात 12:15 बजे के करीब आग पर काबू पाया गया है। घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। किस वजह से आग लगी थी यह फिलहाल स्पष्ट नहीं हो सका है। स्थानीय फल विक्रेताओं ने इस अग्निकांड के पीछे साजिश की आशंका जताई है। पुलिस ने इसकी जांच का आश्वासन दिया है। सीसीटीवी फुटेज देखकर यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि किस वजह से आग लगी है। इस अग्निकांड में कई दुकानें जल कर खाक हो गई। आग से फल विक्रेताओं को भारी नुकसान होने की खबर है। हिन्दुस्थान समाचार / ओम प्रकाश/मधुप