ममता सरकार की आड में पनपता हिंसा

Share:

कोलकाता, 06 जून । विधानसभा चुनाव के बाद राज्य में हो रही हिंसा एवं बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर पश्चिम बंगाल के नए मुख्य सचिव हरिकृष्ण द्विवेदी को राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने तलब किया है।

सोमवार को तलब करने के अलावा राज्यपाल ने सबसे पहले ट्विटर पर ट्वीट किया है कि आए दिन राज्य में हिंसा हो रही है। फिलहाल राज्य में जो परिस्थिति है वह कल्पना के बाहर है। हिंसा की वजह से ही लाखों लोग बेघर हो चुके हैं। करोड़ों की संपत्ति नष्ट हो गई है। चारों ओर बदमाशों ने उपद्रव मचा रखा है। जो लोग सत्तारूढ़ पार्टी को वोट नहीं दिया उन्हें घर छोड़कर भागने पड़े हैं।

राज्यपाल ने राज्य में बिगड़ती कानून व्यवस्था के मामले में 17 मई को नारदा मामले तृणमूल कांग्रेस नेताओं की गिरफ्तारी को लेकर ट्वीट किया है। नारदा मामले में राज्य के चार नेता एवं मंत्रियों की गिरफ्तारी के बाद सीबीआई कार्यालय के बाहर जो मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के धरना-प्रदर्शन को लेकर भी राज्यपाल ने ट्वीट किया है।
दरअसल विधानसभा चुनाव के बाद राज्य में फैली हिंसा को लेकर राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने ट्वीटर पर चिंता व्यक्त करते आ रहे हैं। इसके अलावा उन्होंने जिला दौरा भी किया है। सोमवार को एक बार फिर उन्होंने ट्वीट किया कि विरोधी पार्टियों को सामाजिक तौर पर बहिष्कार किया गया है। उन्हें सुविधाएं नहीं दी जा रही है। यहां तक कि उन्हें अपने ही घर लौटने के लिए रूपये देना पड़ रहा है।

ट्वीटर पर राज्यपाल ने हिंसा में पुलिस प्रशासन के भी साथ देने का आरोप लगाया है। राज्यपाल ने ट्वीटर पर लिखा है कि पुलिस प्रशासन इस मामले पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही है जिसके कारण यह परिस्थिति बनी हुई है। इस बारे में पुलिस क्या कदम उठा रही है जानने के लिए राज्यपाल ने नये मुख्य सचिव को तलब किया है।

राज्यपाल के तलब करने वाले ट्वीट के बारे में तृणमूल कांग्रेस नेता कुणाल घोष ने कहा कि राज्य में को-वैक्सिन की मांग को लेकर प्रधानमंत्री के साथ बैठक करते नहीं देखा गया है। लेकिन चुनाव बीतते ही भाजपा जिस तरह से राज्य में हिंसा फैला रही है और उसकी वकालत राज्यपाल कर रहे हैं। इससे पता चलता है कि वे सचमुच राजनीति कर रहे हैं।

इसके अलावा राज्यपाल के ट्वीट पर तृणमूल सांसद महुआ मैत्र ने ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा है कि पश्चिम बंगाल की परिस्थिति तभी बदलेगी जब आप दिल्ली जाकर नौकरी तलाश करेंगे।

इसके बाद राज्यपाल को सलाह देते हुए महुआ मैत्र ने ट्वीट किया है कि विरोधी पार्टी किस तरह हिंसा करेगी इसके लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को आप उपदेश देने का काम सकते हैं। महामारी के समय कैसे छिपकर रहा था सकता है यह भी गृहमंत्री को बताने के लिए आप बेहतर तरीके से कर सकते हैं।


Share: