आरएसएस ने किया अनुपम कार्य
लखनऊ: एक सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि पूरे कोरोना संकट के दौरान कांग्रेस के खानदान या अन्य विरोधी दलों की उपस्थिति कहीं भी दिखाई नहीं पड़ी। “ये लोग केवल सोशल मीडिया एवं बयान तक ही सीमित थे“। जब देश कोरोना के विरुद्ध एक बड़ी लड़ाई को लड़ रहा है, तब यह लोग उसमें विघ्न डालने का काम कर रहे थे। लेकिन इस संकट के दौरान सेवा का कार्य भी देखने को मिला। तमाम सामाजिक संगठनों, सांस्कृतिक संगठनों, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) और भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अनुपम कार्य किया। कोई कल्पना कर सकता है कि पैदल चलने वाले कामगारों एवं श्रमिकों के पैरों में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रचारक चप्पल पहना रहे हैं। इसकी परवाह किए बगैर की उन्हें भी संक्रमण हो सकता है, जगह-जगह खड़े होकर उनके लिए भोजन के पैकेट की व्यवस्था कर रहे हैं। इन संगठनों के कार्य अनुकरणीय हैं।