भारत सरकार की गाइड लाइन: दिल्ली-एनसीआर में आवागमन के लिए बनाई खास रणनीति

Share:

धार्मिक स्थलों में एक समय पर पांच से ज्यादा लोग इकट्ठा न हों

लोन लेने के इच्छुक 57000 उद्यमियों को पीएम पैकेज के माध्यम से एक ही दिन उपलब्ध करवाया लोन

7 जून, लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि दिल्ली-एनसीआर में आवागमन के लिए हम लोग भारत सरकार की गाइड लाइन के अनुलाप चल रहे हैं। इसके अलावा इस विषय को लेकर भारत सरकार की गाइड लाइन को ध्यान में रखकर हमने एक खास रणनीति बनाई है। अगले सप्ताह भारत सरकार के साथ एक बैठक है, जिसमें हमारे अधिकारी जाएंगे और उन्हें अपनी रणनीति बताएंगे। उसके बाद भारत सरकार जो भी गाइड लाइन तय करेगी उसको उत्तर प्रदेश और एनसीआर में हम लागू करेंगे। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश से दिल्ली और दिल्ली से उत्तर प्रदेश आने-जाने वाले लोगों के लिए हमने पास जारी किया है। दिल्ली ने जो पास जारी किए हैं, उसे उत्तर प्रदेश में अनुमन्य किया गया है और उत्तर प्रदेश ने जो पास जारी किए हैं, उसे दिल्ली में मान्य किया गया है।
मुख्यमंत्री योगी रविवार को टीवी चैनल को दिए साक्षात्कार दे रहे थे। जिसमें उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य मंत्रालय ने 8 जून से शुरू हो रहे अनलॉक-1 के प्रथम चरण को लेकर जो कार्य योजना बनाकर भेजी है, उसकी गाइड लाइन कल हम लोगों ने प्रदेश में जारी कर दी है। अनलॉक-1 के प्रथम चरण के तहत धार्मिक स्थल, कार्यालय, होटल, रेस्टोरेंट और मॉल्स को छूट दी जा रही है। इसका व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। इस संबंध में हमने सभी जनपदों के अधिकारियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आवश्यक निर्देश दे दिए हैं। हम लोगों ने यह तय किया है कि बाहर निकलने वाला व्यक्ति मुंह पर मास्क या फेस कवर जरूर लगाएं। कहीं भी बाहर न थूंके। इसके अलावा यह भी व्यवस्था की गई है कि एक समय में एक जगह पर पांच से ज्यादा लोग कतई इकट्ठा न हों। मास गेदरिंग किसी भी स्थिति में न होने पाए। उन्होंने कहा कि मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारा और चर्च में जहां भी लोग अपनी आस्था के अनुसार जाना चाहें, स्वतंत्र हैं, लेकिन इस बात का विशेष ध्यान रखें कि पांच लोगों से ज्यादा लोग इकट्ठा न हो। ऐसी ही व्यवस्था हर एक कार्य के लिए की गई है।
*एक दिन में 57000 उद्यमियों को उपलब्ध करवाया लोन*
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि प्रदेश में वापस आए कामगारों एवं श्रमिकों को हमने सहृदयता के साथ गले लगाया। घर जाते वक्त उन्हें भरण-पोषण भत्ता देने के साथ ही राशन की किट भी उपलब्ध करवाई। उन्होंने कहा कि लोन लेने के इच्छुक 57000 उद्यमियों को हमने पीएम पैकेज के माध्यम से बैंक से एक ही दिन में लोन दिलवाया। इसी प्रकार से हम लोगों ने प्रदेश के स्ट्रीट वेंडर को लेकर भी कार्य योजना बनाई है। जिसके तहत पीएम स्ट्रीट वेंडर योजना के तहत हाथठेला, फेरीवाले और रेहड़ी लगाने वालों को 10 हजार का कर्ज दिया जाएगा। इसके लिए हमारी सरकार लोन मेला का आयोजन करने जा रही है। जिसमें इच्छुक वेंडर्स को यह मदद दी जाएगी।

संदीप मित्र (संपादक)


Share:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *