मनरेगा, ग्रामीण विकास, जेएसएलपीस और पीएम आवास (ग्रामीण ) से संबंधित योजनों की समीक्षा बैठक

Share:

डॉ अजय ओझा।

लंबित योजनों को जल्द पूरा करें : प्रशांत कुमार,सचिव, ग्रामीण विकास विभाग ।

मनरेगा अन्तर्गत सभी लंबित योजनाओं को पूर्ण करने का निदेश मानव दिवस सृजन में आवश्यक प्रगति का निदेश ।

रांची, 11 अक्टूबर । ग्रामीण विकास विभाग के सचिव प्रशांत कुमार ने सभी जिला के उप विकास आयुक्तों को निर्देश दिया है कि ग्रामीण विकास विभाग के प्रमुख योजनाओं यथा मनरेगा, बिरसा हरित ग्राम योजना, वीर शहीद पोटो हो विकास योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना( ग्रामीण) और बाबा साहब भीमराव अंबेडकर आवास योजनाओं के आवश्यक प्रगति लाए । जिससे ज्यादा से ज्यादा रोजगार सृजित किया जाएं और योजनाओं का क्रियान्वयन बड़े पैमाने पर हो। उन्होंने कहा कि योजनाओं  का स्थल निरीक्षण भी किया जाएगा।वह आज ग्रामीण विकास विभाग सभागार में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सभी जिला के उप विकास आयुक्तों को संबोधित कर रहे थे ।

बैठक में सचिव द्वारा मनरेगा अन्तर्गत सभी लंबित योजनाओं को पूर्ण करने का निदेश दिया गया साथ ही प्रधान मंत्री आवास योजना और मनरेगा की समीक्षा भी गई।  प्रशांत कुमार ने मनरेगा अंतर्गत मानव दिवस सृजन में आवश्यक प्रगति का भी निदेश दिया। उन्होंने सभी डीडीसी को मानव दिवस सृजन में प्रगति लाने को कहा।

विभिन्न योजनाओं की विस्तार से समीक्षा

बैठक के दौरान सबसे पहले मनरेगा आयुक्त श्रीमती राजेश्वरी बी द्वारा मनरेगा में चल रहे योजनाओं की कार्य प्रगति की जानकारी दी गयी। सचिव श्री प्रशांत कुमार ने मनरेगा योजना की जिलावार समीक्षा करते हुए जिन जिला  में प्रगति धीमी है, वहां आवश्यक प्रगति लाने का निर्देश दिया।बिरसा हरित ग्राम योजना, दीदी बाड़ी योजना इत्यादि पर विशेष फोकस करने का निदेश सचिव ने दिया। सचिव ने कहा कि ज्यादा से ज्यादा योजनाओं का चयन करें और ज्यादा से ज्यादा योजनाओं को पूर्ण भी करायें।

ससमय लक्ष्य पूरा करें : सचिव

सचिव प्रशांत कुमार ने कहा कि ग्रामीण विकास योजनाओं में उप विकास आयुक्तों का महत्वपूर्ण रोल है। सिर्फ आप योजना लेने में रुचि रखते हैं उसे पूर्ण कराने पर भी विशेष जोर दें। आप फ्री हैंड होकर काम करें, लक्ष्य पूरा करने पर ध्यान दें लेकिन शिकायतें नहीं मिलनी चाहिए।
सचिव ने कहा कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर आवास योजना अंतर्गत लम्बित आवासों पर विशेष ध्यान देते हुए पूर्ण करवाना सुनिश्चित करें ।

 लंबित योजनाओं को कार्य योजना बना कर ससमय करें पूर्ण

सचिव ग्रामीण विकास विभाग श्री प्रशांत कुमार के द्वारा मनरेगा कार्य की समीक्षा के दौरान वित्तीय वर्ष 2019-20 की योजनाओं की भी समीक्षा की गई एवं लंबित योजनाओं की जानकारी लेते हुए कार्य योजना बना कर सभी उप विकास आयुक्तों को अविलंब पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। 

 
योजनाओं में तेजी लाएं : बी राजेश्वरी, मनरेगा आयुक्त


मनरेगा आयुक्त श्रीमती राजेश्वरी बी ने मनरेगा की योजनाओं से सभी को जोड़ने का निर्देश दिया। समय पर काम मिले और उनका मजदूरी भुगतान समय पर हो इसे सुनिश्चित करें  साथ ही उन्होंने एरिया ऑफिसर ऐप  (Area Officer App) के माध्यम से सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी, सहायक अभियंता एवं कनीय अभियंता को 50-50 चालू योजनाओं का प्रतिमाह निरीक्षण करने एवं उसका प्रतिवेदन ऐप पर अपलोड करने का सख्त निदेश दिया।

सखी मंडलों के क्रेडिट लिंकेज हेतु बैंक उचित प्रोसेसिंग चार्ज सुनिश्चित करें- प्रशांत कुमार, सचिव, ग्रामीण विकास विभाग*  सखी मंडलों के क्रेडिट लिंकेज हेतु बैंकों के साथ उप विकास आयुक्तों को समन्वय स्थापित करने का निदेश दिया गया एवम जिला स्तरीय बैंकर्स समिति की बैठक नियमित रूप से आयोजित करने का निदेश दिया गया। बैठक के दौरान  प्रशांत कुमार ने कुछ सखी मंडलों से बैंकों द्वारा क्रेडिट लिंकेज हेतु ज्यादा प्रोसेसिंग चार्ज लिए जाने पर नाराजगी जताई।

उन्होने कहा कि सभी बैंक सखी मंडलों के क्रेडिट लिंकेज के कार्यों में तेजी लाते हुए उचित प्रोसेसिंग चार्ज ही लेना सुनिश्चित करें। ताकि ग्रामीण महिलाओं के संगठन को ज्यादा राशि प्रोसेसिंग चार्ज के रुप में न देना पड़े। 

विशेष कैंप के जरिए पेंडिग क्रेडिट लिंकेज कार्यों में तेजी लाए बैंक : श्री सूरज कुमार , सीईओ

जेएसएलपीएस* जेएसएलपीएस की मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी ने बैठक में  सखी मंडलों का क्रेडिट लिंकेज सुनिश्चित करने की बात कही। उन्होने क्रेडिट लिंकेज हेतु बैंक ब्रांच स्तर पर लंबित आवेदनों को जल्द निपटान करते हुए सखी मंडलों को क्रेडिट लिंकेज से जोड़ने का निदेश दिया।  बैंकों से सखी मंडल की बहनों को बिजनस कॉरेस्पॉन्डेंट के रुप में नियुक्त करने की बात कही।

सचिव महोदय के द्वारा फूलो झानो अभियान के अंतर्गत हड़िया दारू बेचने वाली एक एक ग्रामीण महिलाओं को चिन्हित कर उनको नए व्यवसाय में पुनर्वासित करने का निर्देश दिया गया । साथ ही ग्रामीण महिलाओं के उत्पादों के पलाश ब्रांड की बिक्री बढ़ाने हेतु हर संभव प्रयास युद्ध स्तर पर किये जाने का निर्देश दिया गया ।

वीडियो कांफ्रेंस में ये थे शामिल

मनरेगा योजना की प्रगति की  समीक्षात्मक बैठक को लेकर  ग्रामीण विकास विभाग सचिव  श्री प्रशांत कुमार की अध्यक्षता में राज्य के तमाम उप विकास आयुक्त संग संपन्न वीडियो कांफ्रेंसिंग में श्रीमती राजेश्वरी बी मनरेगा आयुक्त, जेएसएलपीएस सीईओ श्री सूरज कुमार, विशेष सचिव राम कुमार सिन्हा, स्वच्छ भारत निदेशक श्रीमती नेहा अरोड़ा  व अन्य शामिल थे।


Share: