कांके डैम परिसर में सांसद ने नागरिकों के साथ की चाय पर चर्चा

Share:

डॉ अजय ओझा।

नागरिकों ने कहा : दिनभर खुलवाएं कांके डैम का पार्क।

कांके डैम की वृहद सफाई कराने का आग्रह।

देवी मंडप रोड से सीएमपीडीआई तक वाया सरोवर नगर सड़क शीघ्र पूरी होगी।

रांची, 31 दिसंबर । सांसद संजय सेठ ने आज सुबह कांके डैम परिसर में नागरिकों के साथ चाय पर चर्चा की। इस दौरान सुबह टहलने आने वाले नागरिक व बड़ी संख्या में इस क्षेत्र के नागरिक शामिल रहे। नागरिकों से संवाद के क्रम में सांसद ने उनसे सुझाव लिए। सैकड़ों की संख्या में मौजूद नागरिकों के बीच वयोवृद्ध नागरिकों ने सांसद को बताया कि कांके डैम का पार्क सिर्फ सुबह और शाम खोला जाता है। इसे दिन में भी खोलना चाहिए ताकि आसपास के बुजुर्ग यहां आकर बैठ सकें। वही नागरिकों ने कांके डैम की सफाई का भी आग्रह सांसद से किया। नागरिकों ने कहा कि आपके प्रयास से ही आज से तकरीबन डेढ़ दशक पूर्व इस डैम की सफाई हुई थी, उसके बाद से इसकी वृहद सफाई नहीं हुई है। इस डैम का पानी रांची की बड़ी आबादी को पीने के लिए व घरेलू उपयोग के लिए दिया जाता है, ऐसे में डैम की सफाई आवश्यक है।

चाय पर चर्चा के दौरान ही सांसद ने नागरिकों को बताया कि देवी मंडप रोड से सरोवर नगर होते हुए सीएमपीडीआई तक सड़क निर्माण की स्वीकृति मिल चुकी है और काम भी आरंभ हो चुका है। बहुत जल्द क्षेत्र के लोगों को एक बेहतरीन सड़क आवाजाही के लिए उपलब्ध होगी। इस दौरान सांसद ने खुद डैम परिसर में देखा कि जिन स्थानों पर मूर्ति विसर्जन किया जाता है, वहां भारी मात्रा में गंदगी फैली हुई है। सांसद ने नागरिकों को आश्वस्त किया कि बहुत जल्द ही इसकी सफाई हो, इस दिशा में सार्थक पहल करेंगे। बिजली आपूर्ति को लेकर आ रहे संकट से भी नागरिकों ने सांसद को अवगत कराया। सांसद ने बताया कि इस दिशा में लगातार बिजली विभाग के अधिकारियों के संपर्क में है, आवश्यक दिशा निर्देश दे रहे हैं। उनका प्रयास है कि जल्द से जल्द बिना कटौती के रांचीवासियों को बिजली मिल सके। इसके अतिरिक्त इस चर्चा में रांची के अन्य कई बिंदुओं पर चर्चा हुई।

सांसद श्री संजय सेठ ने बताया कि चाय पर चर्चा की पहल उनके द्वारा शुरू की गई है, जो सकारात्मक साबित हो रहा है। बड़ी संख्या में सुबह-सुबह नागरिकों से संवाद हो रहा है और सबसे करीब से मिलने का, उनकी समस्याएं जानने का, उसके समाधान का अवसर प्राप्त हो रहा है। उनका प्रयास है कि नागरिकों ने जो बहुमूल्य सुझाव दिए हैं, उस पर काम किया जाए । सांसद ने बताया कि अगले हफ्ते बरियातू रिम्स के स्टेडियम में चाय पर चर्चा की जाएगी। इस अवसर पर गोंदा मंडल भाजपा अध्यक्ष विकास कुमार रवि, महानगर भाजपा महामंत्री श्री बलराम सिंह, वार्ड नंबर 1 के पार्षद नकुल तिर्की, एससी मोर्चा जिला अध्यक्ष राम लगन राम, रमेंद्र कुमार, महामंत्री कुंदन सिंह, राजेश कुमार, राजू रजक, नारायण नायक, नीरज नायक, नरेंद्र पांडेय, जितेंद्र सिंह, बलराम प्रसाद, नयन परमार, संतोष कुमार रवि, संतोष कुमार राम, विवेक गर्ग, राजेश रजक, धनंजय कुमार, माया सिंह सिसोदिया प्रमुख रूप से मौजूद रहे।


Share: