राजस्थान में मिले 4 नए कोरोना संक्रमित, अब 83 मरीज

Share:


-ईरान से एयरलिफ्ट किए गए भारतीय नागरिकों में मिले सात संक्रमित
जयपुर, 31 मार्च (हि.स.)। कोरोना वायरस के संक्रमण ने मंगलवार सवेरे तक राजस्थान में संक्रमित रोगियों का आंकड़ा 83 तक पहुंचा दिया। प्रदेश में सोमवार रात तक एक ही दिन में 20 नए रोगियों में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि होने के बाद मंगलवार सवेरे 9 बजे तक प्रदेश में 4 संक्रमित बढ़ गए। इनमें ईरान से एयरलिफ्ट कर लाए गए सात भारतीय नागरिक भी शामिल हैं।
चिकित्सा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव रोहितकुमार सिंह ने बताया कि सोमवार को जयपुर के रामगंज इलाके में 70 वर्षीय महिला और उसके 21 वर्षीय पुत्र में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई थी। इसी परिवार के एक युवक में 26 मार्च को संक्रमण की पुष्टि हुई थी, युवक कुछ दिन पहले ही ओमान से आया था। देर शाम रामगंज इलाके में ही 8 नए संक्रमित मरीज मिले। ये भी पूर्व में संक्रमित मरीज के रिश्तेदार है। एक अन्य संक्रमित मरीज अलवर जिले में मिला, जो फिलीपींस से लौटते समय यात्रा के दौरान झुंझुनूं के कोरोना संक्रमित के संसर्ग में आया था। प्रदेश में कोरोना हब बन चुके भीलवाड़ा में 40 वर्षीय व्यक्ति भी कोरोना संक्रमित मिला। यह बांगड़ हॉस्पिटल का ओपीडी मरीज है। ईरान से 25 मार्च को जोधपुर पहुंचे भारतीय नागरिकों में एक युवक कोरोना संक्रमित मिला है। वहीं जैसलमेर में सेना के वैलनेस सेंटर में दो सप्ताह पहले ईरान से जैसलमेर में लाए गए भारतीयों में से छह लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। इनकी जांच जोधपुर के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में की गई है।


मंगलवार सुबह तक प्रदेश में दुबई से लौटा 44 वर्षीय युवक, अजमेर में 28 मार्च को पॉजिटिव पाए गए संक्रमित की 17 वर्षीय बहन, डूंगरपुर में 27 मार्च को संक्रमित मिले व्यक्ति के 65 वर्षीय पिता तथा जयपुर में 60 वर्षीय बुजुर्ग पॉजिटिव पाए गए। राज्य में सर्वाधिक 26 संक्रमित रोगी भीलवाड़ा जिले में है। इसके अलावा झुंझुनूं में 8, जयपुर में 21, प्रतापगढ़ में 2, अजमेर में 5, जोधपुर में 7, डूंगरपुर में 3 तथा पाली, सीकर, अलवर व चूरू में 1-1 मरीज है। प्रदेश में अब तक 4 हजार 925 सैम्पल्स की जांच की गई है, जिनमें से 4 हजार 408 सैम्पल्स नेगेटिव मिले हैं, जबकि 441 सैम्पल्स की रिपोर्ट प्रक्रियाधीन है। जिन 11 जिलों में संक्रमित मरीज मिले हैं, उनमें अब तक 3 हजार 447 सैम्पल्स लिए गए, जिनमें से 76 पॉजिटिव, 3 हजार 185 नेगेटिव मिले हैं। जबकि, 186 सैम्पल्स की रिपोर्ट शेष है।

हिन्दुस्थान समाचार/रोहित पारीक/ ईश्वर 


Share: