पलामू न्यूज: MMCH के डायलसिस सेंटर को बेहतर बनाने के सम्बंध में आज युवाओं ने सिविल सर्जन से मुलाकात की
बेनीमाधव सिंह ।
पलामू – MMCH के डायलसिस सेंटर को बेहतर बनाने के सम्बंध में आज युवाओं ने सिविल सर्जन से मुलाकात की। पलामू प्रमण्डल के किडनी मरीज इलाज के MMCH पर निर्भर हैं, और डायलसिस किडनी के मरीजों के इलाज की सबसे अहम प्रक्रिया है, परन्तु अस्पताल में सही ढंग से इलाज नहीं हो रहा है। यहां के सभी मरीज प्राइवेट अस्पताल में डायलसिस कराने को मजबूर हैं जिससे उन्हें बड़ी आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ता है, कई गरीब मरीजों की डायलिसिस के बिना मौत तक हो जाती है। सन्नी शुक्ला ने बताया कि यहाँ नेफ्रोलॉजिस्ट या टेक्निशियन की कमी हज जिसके वजह से जुगुलर, फिस्टुला नहीं बन पाता है, इसके लिए मरीजों को राँची जाना पड़ता है जो काफी कष्टप्रद और महंगा साबित होता है। कई मरीज राँची के चक्कर में दम तोड़ रहे हैं।
मौके पर मौजूद व पाटन-छत्तरपुर विधानसभा के युवा नेता राहिल राज ने कहा कि गरीबों को डायलसिस नहीं हो पा रहा है जिसके वजह से कई लोग इसके बिना दम तोड़ रहे हैं, एक मेडिकल कॉलेज के लिए ये शर्म की बात है सभी मशीन मौजूद होने के बावजुद भी डायलसिस न होना गरीबों के लिए अभिशाप है। सिविल सर्जन ने हमारी मांग है कि अवाम के हट में इसे जल्द सुचारु रूप से चालू किया जाए। सिविल सर्जन डॉ अनिल कुमार सिंह ने आश्वस्त करते हुए कहा कि एक सप्ताह के अंदर सभी परेशानियों को दूर करते हुए जल्द से जल्द नेफ्रोलॉजिस्ट को बहाल किया जाएगा और डायलसिस हो ये सुनिश्चित किया जाएगा।
ज्ञापन देने वाले युवाओं की टीम में राहुल पांडेय, देवानन्द भारद्वाज, परवेज अख्तर मौजूद थे।