पूरी : मासी माँ की मंदिर से चोरी
समीर रंजन नायक ।
पूरी के बड़ा दाण्डके निकट मासी माँकी मंदिर से चोरी होने की खबर मिली मंदिर के मुख्य दरवाजा के ताला तोड़ के लुटेरा ने अन्दर घुसके चोरी कर लिया ।
मंदिर में स्थित गोदरेज अलमारी तोड़ के चांदी के गहेेेने और साड़ी लूट लिया और दान पेटी तोड़ कर उसके अन्दर से 30 हजार रुपए निकाल लिए । कुम्भा रपाड़ा के पुलिस ने आकर छान बिन किया है और जल्द ही चोरो को पकडने का आश्वासन दिये ।