न्यूज़ प्रतापगढ़:नागरिक अधिकार मोर्चा के पदाधिकारियों नें उपमुख्यमंत्री कों सौंपा ज्ञापन

Share:

जतिन कुमार चतुर्वेदी

आज दिनांक 3 अप्रैल को नागरिक अधिकार मोर्चा के पदाधिकारियों ने विकास भवन ने उपमुख्यमंत्री माननीय बृजेश पाठक जी के आगमन पर स्वास्थ्य विभाग रसद विभाग एवं नगरपालिका विभाग के संबंध में ज्ञापन दिया गया ओरिया अवगत कराया गया कि प्रताप बहादुर मेडिकल कॉलेज महिला विंग मैं दर्जनों दलालों की भरमार है,यहां चिकित्सालय प्रशासन की मिलीभगत से दर्जनों फर्जी आशा बहू एवं पुरुष भी मरीजों को बहला-फुसलाकर शहर में खुले दर्जनों अवैध नर्सिंग होम में ले जाकर मोटी रकम बैठते हैं।अध्यक्ष राजकुमार जैसवार ने बताया कि जनपद के अधिकार सरकारी राशन की दुकान पर कोटेदार अनचाहे तिथि पर राशन बांटते हैं, जिससे सभी लोग राशन नहीं ले पाते कुछ कोटेदार सिर्फ चावल का वितरण करते हैं, और गेहूं नहीं वितरण करते हैं, कुछ ऐसे कोटेदार हैं जो प्रति राशन कार्ड पर लगभग 2 से 3 किलो राशन कटौती कर लेते हैं,इस पर अंकुश लगाने की मांग की है,जैसवार ने आगे बताया कि नगर पालिका परिषद बेला प्रतापगढ़ में आज भी अधिकार ऐसे मोहल्ले हैं जहां सड़क एवं नाली का नामोनिशान नहीं है, इस संबंध में 4 जनवरी को तत्कालीन पालिका अध्यक्ष महोदय जी को भी अवगत कराया गया था कि नई बस्ती बलीपुर प्रेमी नगर बलीपुर खुशखुश हुआ पुर,शाहदरा,जोगापुर, देवकली,अचलपुर दहिलामऊ,आदि जगहों पर ना तो नाली है ना ही सड़क सभी के घरों का पानी सड़क पर बहता है, सबसे ज्यादा गंदगी खुश खुशहुआ पुर एवं उससे सटा प्रेमी नगर बलीपुर जहाँ है 24 घंटे पानी भरा रहता है माननीय मुख्यमंत्री महोदय जी को अवगत करा दिया गया है इस पर अमल ना होने पर पुनः संघर्ष जारी रहेगा इस मौके पर शिव बाबू चंचल रोहित सरोज महेंद्र कुमार पटेल शाहबाज खान आदि थे।


Share: