स्वदेशी जागरण मंच गोंडा

Share:

अमित कुमार गर्ग।

स्वदेशी जागरण मंच गोंडा के तत्वाधान में 25 सितंबर से 2 अक्टूबर तक स्वदेशी सप्ताह का आयोजन जनपद के विभिन्न भागों में किया गया। इस कार्यक्रम के अंतर्गत सरस्वती विद्या मंदिर के सभागार में एक गोष्ठी आयोजित की गई जिसमें विशिष्ट अतिथि विभाग प्रचारक वंशीधर मिश्रा, राजेंद्र चंद्र श्रीवास्तव जिला संयोजक, मुख्य अतिथि श्री मान सिंह जिला प्रचारक रहे जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के व्यवस्थापक जनार्दन सिंह ने किया ।

प्रांत सदस्य किरण सिंह ने स्वदेशी जागरण मंच के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए सभी अतिथियों को पौधा भेंट करते हुए स्वागत किया। डॉ उमा सिंह ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय के व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला वही संतोष शुक्ला ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय की अंत्योदय भावना पर बल देते हुए स्वदेशी जागरण मंच के प्रयासों की चर्चा की बंशीधर मिश्रा ने दीन दयाल उपाध्याय जी के जीवन की प्रेरणाप्रद घटनाओं को बताते हुए उसे अपने जीवन में उतारने की बात कही राजेंद्र चंद्र श्रीवास्तव ने आत्मनिर्भर भारत बनाने में स्वदेशी जागरण मंच की भूमिका पर प्रकाश डाला प्रांत संयोजक महिला प्रमुख डॉक्टर रेखा शर्मा ने आत्मनिर्भर भारत बनाने की दिशा में स्वदेशी जागरण मंच के किए गए प्रयासों को मील का पत्थर बताया जिला संयोजक मुकेश कुमार ने सप्ताह भर चलने वाली विभिन्न गतिविधियों पर प्रकाश डाला।जिला सह महिला प्रमुख मिथिलेश सिंह ने करोना वैक्सीन बनाने और सफल वैक्सिनेशन के लिए केंद्र सरकार के प्रयासों की भूरी भूरी प्रशंसा की।जावित्री सिंह ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान भी स्वदेशी जागरण मंच द्वारा किया गया वही हलधर मऊ ब्लॉक में संतोष शुक्ला के निर्देशन में गांधी जयंती के अवसर पर स्वदेशी जागरण मंच द्वारा चीन के उत्पाद का बहिष्कार ,पेप्सी कोला का प्रयोग वर्जित करें, स्वदेशी उत्पादों का प्रयोग करें जैसे नारों से जनसाधारण को जागरूक किया गया इसके साथ साथ स्वदेशी जागरण मंच के सदस्यों द्वारा घर घर जाकर स्वदेशी उतपादों के प्रयोग हेतु जागरूक करने के लिए पैंपलेट भी बाटे गए। विद्यावती मिश्रा निर्मला सिंह मिथिलेश तिवारी मीना पांडे पूनम सिंह गीता मिश्रा भाइयों में राम गोपाल गुप्ता योगेश मिश्रा अमित पांडे कुंदन सिंह सुरेश पांडे रिंकू पुष्पा शकुंतला पांडे इत्यादि बंधु उपस्थित रहे। ऊपर दिए गए जानकारी श्री सुमित कुमार जिला संयोजक स्वदेशी जागरण मंच गोंडा ने दिए।


Share: