स्टेशन पर अधिक भीड़ न हो इसलिए प्लेटफार्म टिकट किया जायेगा महँगा
देश भर में कोरोना संक्रमण फिर से बढ़ रहा है। भारत के रेलवे स्टेशनो में अधिक भीड़ जुटने के कारण संक्रमण का भय रहता है। ऐसे में सरकार ने निर्णय लिया है की प्लेटफार्म टिकट पांच गुनाह तक महँगा किया जायेगा। 15 जून तक प्लेटफार्म टिकट रहेगा महँगा।