कांग्रेस में असंतोष स्वीकारा अधीर रंजन चौधरी ने
कोलकाता : हाल ही में कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने एक प्रसिद्ध न्यूज़ चैनल को दिए है साक्षात्कार में यह स्वीकार किया की उनके पार्टी के कुछ लोग घटबन्धन को लेकर असंतुष्ट है और विरोध जाता रहे है। उनका इशारा जी २३ संघटन से जिसमे कांग्रेस के बड़े नेता कांग्रेस के खिलाफ बयान बाजी कर रहे है। आनंद शर्मा ने यहा तक कहा है की कांग्रेस धर्मनिस्पेक्ष सिद्धांत के खिलाफ है। इसपर अधीर रंजन नए कहा है की वे एक बार फोन द्वारा बात कर लेते तो गीले शिकवे दूर हो जाता, पर उन्होंने ऐसा नहीं किया। उनका मकसद कांग्रेस पार्टी को बदनाम करने का है। उनका काम झूट फैलाने का है। उनका मकसद किसी और को खुश करने का है। न्यूज चैनल के रिपोर्टर ने जब माकपा के सीट बटवारे के बारे में प्रश्न पूछा तो अधीर रंजन ने कहा की कांग्रेस और वाम दल के बीच सरे मसले हल कर लिए गए है। कुल मिलके कांग्रेस ९२ सीटों में चुनाव लड़ेगी। तय यह हुआ है की जिन सीटों पर पिछले विहान सभा चुनाव में कांग्रेस जीती थी और जिन सीटों पर दूसरे स्तन पर आई थी कांग्रेस उनपर इस बार कांग्रेस लड़ेगी। अपने कोटे से कांग्रेस अपने सीट को दूसरे को देने की बात से अधीर रंजन ने इंकार किया है।